Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने व विधानसभा में बिल पारित कर ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्रियों व भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। प्र्दशन से पहले इन नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में जनसेवा के विभागों एवं रोजगार की रक्षा के लिए जन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जन सभाएं की जाएंगी। सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सुभाष लांबा के अनुसार रोडवेज, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य और शहरी स्थानीय निकाय विभागों के निजीकरण की तैयारी की जा रही है। इससे जन सुविधाएं आम जनता की पहुंच से बाहर हो रही हैं। लांबा के अनुसार स्थायी प्रवृत्ति के काम पर भी डीसी रेट और ठेके पर कर्मचारियों को लगाया जा रहा है।