Tuesday, October 16, 2018

हरियाणा में दशहरे का अवकाश अब 18 की बजाय 19 अक्टूबर को, पत्र जारी

साभार: जागरण समाचार 
दशहरे की छुट्टी को लेकर चला आ रहा संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश सरकार ने 19 अक्टूबर को विजयदशमी का राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। सरकारी कैलेंडर में दशहरे का अवकाश 18 अक्टूबर को होने के चलते गफलत की स्थिति बन गई थी। मुख्य सचिव ने सोमवार को आदेश जारी कर साफ किया कि दशहरे पर
सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड-निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 18 अक्टूबर की जगह 19 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस फैसले से कर्मचारियों को एक साथ तीन छुट्टियों की सौगात मिली है। शुक्रवार को दशहरे का अवकाश रहेगा जबकि शनिवार और रविवार को पहले ही छुट्टी रहती है।