साभार: जागरण समाचार
सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल सहित 15 लोगों को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। मालूम हो कि हत्या व अन्य मामलों में लंबी सुनवाई के बाद
अदालत ने 11 अक्टूबर को रामपाल सहित 15 आरोपितों को दोषी करार दिया था। मंगलवार को सेंट्रल जेल 1 में जज डीआर चालिया की तरफ से एफआइआर नंबर 429 में सजा सुनाई जाएगी। वहीं एफआइआर नंबर 430 पर 17 अक्टूबर को सजा का एलान होना है। इसमें 14 लोगों को सजा सुनाई जाएगी। फैसले के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नाकों पर आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी।