Wednesday, December 16, 2015

WWE की फाइट असली या 'ड्रामा', जानिए ऐसे ही चार सवालों के जवाब

प्रोफेशनल रेसलिंग WWE में वह सबकुछ है, जो रेसलिंग के फैन्स को चाहिए। इस शो में रोमांस, फाइट, ट्रेजडी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। लेकिन इन सबके बावजूद फैन्स के जेहन में कई सवाल होते हैं। जैसे-फाइट असली है या महज स्क्रिप्टेड ड्रामा, बड़ा पहलवान छोटे से कैसे हार जाता है? फाइट के दौरान लगी चोट से निकलने वाला खून रियल है या फेक? वगैरह वगैरह। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। आज हम आपको उन्हीं चुनिंदा चार सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिनके बारे में रेसलिंग के फैन्स जानना चाहेंगे।
WWE का TLC (Tables, Ladders and Chairs) इवेंट जारी है। इस टूर्नामेंट में प्रोफेशनल रेसलिंग के टॉप रेसलर्स ही हिस्सा लेते हैं। TLC में रोमन रेगिंस vs शेमस, केविन ओवंस vs डीन एंब्रोज, न्यू डे vs लूचा ड्रैगंस vs द उसोस, अल्बर्टो डैल रियो vs जैक स्वैगर, पेज vs चार्लोट, व्याट फैमिली vs टीम ECW के मैच तय हैं।
हारने पर मिलता है ज्यादा पैसा: WWE की फाइट स्क्रिप्टेड होती है। इसलिए रेसलर्स की फीस स्क्रिप्ट और उनकी स्टार वैल्यू पर निर्भर होती है। अर्थात कई बार हारने वाले को उसके 'रोल' के हिसाब से ज्यादा पैसा भी मिल सकता है। 
पूर्व निर्धारित होता है सब: WWE से बाकायदा लेखक जुड़े हैं जो एक फिल्म की तरह स्क्रिप्ट लिखते हैं। बस अंतर केवल इतना है कि यहाँ रीटेक नहीं होता और खिलाड़ी के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। 
खून असली या नकली: खिलाड़ियों के शरीर से या मुंह से निकलने वाला खून अधिकतर असली ही होता है। भले ही स्क्रिप्ट के हिसाब से फाइट होती हो, लेकिन हलकी सी गलती से खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं और कई बार तो विकलांग होने के मामले भी सामने आए हैं। हालांकि मुंह से निकलने वाले खून के लिए ब्लड कैप्सूल्स का इस्तेमाल होता है। 
कौन है WWE का मालिक: WWE के इवेंट्स पर अक्सर विंस मैकमहोन को मालिक के रूप में पेश किया जाता है। हालाँकि यह सच है कि WWE एक पब्लिकली ट्रेडेड कंपनी है। मैकमहोन कंपनी के सीईओ हैं और उनका इसमें 52 फीसदी शेयर है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.