Friday, December 11, 2015

सलमान खान मामले में अजीब फैसला: एक कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई, दूसरी ने कहा कि अपराध ही नहीं किया

सलमान खान 13 साल पुराने हिट-एंड-रन केस में सभी आरोपों से बरी हो गए हैं। ट्रायल कोर्ट ने मई में उन्हें गैर-इरादतन हत्या का दोषी ठहराया था। पांच साल की सजा भी सुनाई थी। लेकिन गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। जस्टिस एआर जोशी ने कहा, 'अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि हादसे के वक्त सलमान कार चला रहे थे और नशे में थे। सिर्फ संदेह के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा
सकता।' यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।फैसला तीन पन्नों का था। लेकिन जज इसे सलमान की मौजूदगी में सुनाना चाहते थे। जज ने सलमान के वकीलों से कहा आपके मुवक्किल को बुलाइए। सलमान दोपहर 1.31 बजे कोर्ट पहुंचे और 1.36 बजे उनके बरी होने की खबर बाहर गई।
अब महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद ही सोमवार तक फैसला कर पाएंगे कि अपील करनी है या नहीं। मामला 28 सितंबर 2002 की रात का है। आरोप था कि सलमान की कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दावा था कि कार सलमान चला रहे थे। 
एक्सपर्ट्सव्यू: वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने कहा- सलमानखान का हिट एंड रन मामले में बरी होना, अपराधिक न्याय प्रणाली का मजाक उड़ना है। क्योंकि एक कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई और दूसरे कोर्ट ने कहा कि गुनाह किया ही नहीं है। राज्य सरकार को इस मामले में फौरन सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करनी चाहिए क्योंकि अब देश जानना चाहता है कि हादसे वाली रात गाड़ी कौन चला रहा था? सलमान खान या अशोक सिंह? फुटपाथ पर सो रहा नरुल्लाह का कातिल सलमान नहीं था, तो फिर कौन है? पुलिस और सरकारी पक्ष ने सही ढंग से पैरवी ही नहीं की। इस मामले में 60 गवाह थे, मगर पुलिस ने सिर्फ 17 को ही अदालत में पेश किया और कहा कि बाकी के गवाह नहीं मिल रहे हैं। इसी तरह कमाल खान नामक गवाह को जानबूझकर देश के बाहर जाने दिया जबकि कमाल ने पुलिस के समक्ष हलफनामा दिया था कि उसे जब भी बुलाया जाएगा, वो हाजिर हो जाएगा। 
वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा- सलमानके बॉडी गार्ड रहे कांस्टेबल रवींद्र पाटिल का बयान महत्वपूर्ण था। यह समझ में नहीं रहा है कि उसे क्यों नजरअंदाज किया गया? महाराष्ट्र सरकार को मजबूत तैयारियों के साथ अब सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.