Thursday, December 31, 2015

ये तेल है कमाल का: जानिए पांच सौंदर्य स्वास्थ्य लाभ

ठंड में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में लोग कई तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करते हैं ताकि ठंड में भी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहे। आज हम बात कर रहे हैं ऑलिव ऑयल के बारे में। ऑलिव ऑयल फ्री रैडिकल्स से सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं। अगर इसे भोजन में शामिल किया जाए तो ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखा जा सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसका इस्तेमाल उबटन, फेसमास्क आदि के रुप में भी किया जा सकता है। यह त्वचा को झुर्रियों

वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा वायरल हुई 15 तस्वीरें

2015 में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जो देशभर में चर्चा में रहीं। हम साल 2015 की उन चुनिंदा फोटोज को दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुईं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जानिए आखिर क्या है हर फोटो की अपनी कहानी:
जब बाबा शवासन में और मंत्रीजी निद्रासन में दिखे: बाबा रामदेव योग कराने झारखंड गए। मंच पर उनके साथ राज्य के मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे। बाबा ने मंत्रीजी को भी योग करने की सलाह दी। लेकिन उन्होंने सेहत का हवाला देकर हाथ जोड़ लिए। समय भी तड़के चार बजे का था। आलस आना लाजमी था। जब बाबा आसन में लीन हुए तो मंत्रीजी से नींद रोकी नहीं गई।

लाइफ मैनेजमेंट: जितनी भूख होगी, उतनी ही मिलेगी सफलता

एन रघुरामन (मैनेजमेंट फंडा)
यह कहानी है उस महिला की जिसने पांच रुपए की मामूली रकम पर खेत मजदूर की तरह अपना जीवन शुरू किया और दो दशक के भीतर ही अमेरिका के ऐरिजोना में फिनिक्स स्थित 1.50 करोड़ डॉलर की आईटी कंपनी 'सॉफ्टवेअर सॉल्यूशन' की सीईओ बनी। तेलंगाना के वारंगल के एक परिवार के चार-भाई बहनों में

पेंशन घोटाला: पौने दो लाख फर्जी पेंशनर, 290 करोड़ की चपत

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for

पंचायत चुनाव: सरकारी स्कूल की एसएलसी भी होगी मान्य

हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की क्वालिफिकेशन के लिए सरकारी स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। जबकि प्राइवेट स्कूल के मामले में यह प्रमाण पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी/ खंड शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी की 291 सीटें, आवेदन 27 जनवरी तक

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

खेमका सहित आठ आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन अटकी

कांग्रेस सरकार में रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील उजागर करके चर्चा में आए अशोक खेमका समेत 8 आईएएस अफसरों का प्रमोशन फिलहाल अटक गया है। वर्ष 1991 बैच के इन आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए बुधवार को बुलाई गई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की मीटिंग बिना किसी कारण और

पिलर बॉक्स घोटाला: 38 अफसरों पर गिरेगी 'गाज'

पिलरबॉक्स घोटाले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी अरुण कुमार ने 38 और अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इसमें चीफ इंजीनियर, फरीदाबाद के वर्तमान एसई मुकेश गुप्ता पलवल के वर्तमान एसई विपिन चंदा समेत दो चीफ इंजीनियर, चार अधीक्षक अभियंता, सात

अस्पताल में जाम छलकाते पांच डॉक्टर सस्पेंड, जांच कमेटी गठित

सिरसा सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शराब पीने के आरोपित पांचों चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। विभाग की तरफ से मौखिक आदेश मिलने के बाद सीएमओ सूरजभान कंबोज ने यह कार्रवाई की। इसके पहले बुधवार सुबह सीएमओ सूरजभान कंबोज ने पांचों डॉक्टर विपुल गुप्ता, भरत

18 राज्यों ने कहा कि आठवीं कक्षा तक फेल न करने की नीति हो समाप्त

केंद्र सरकार की ओर से नो डिटेंशन पॉलिसी के संबंध में सुझाव के लिए राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। 22 में से 18 राज्यों ने 8वीं तक फेल नहीं करने की नीति में बदलाव की मांग की। कमेटी ने इस नीति में सुधार और बदलाव की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में राज्यों के शिक्षा मंत्रियों, उनके प्रतिनिधियों के साथ ही

जीरो टॉलरेंस: पुलिस, प्रशासन और अस्पताल में पकड़े भ्रष्टाचारी

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field. 

विद्यालय सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता पर उलझन में स्कूल मुखिया

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

इंटरव्यू मतलब कोरा भ्रष्टाचार: इंटरव्यू में थोक के भाव लिए अंकों वाले अंग्रेजी प्रवक्ता को नहीं आती अंग्रेजी

सरकार द्वारा की गई अधिकतर शिक्षकों की भर्तियों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड कमजोर था, लेकिन उन्हें साक्षात्कार में ज्यादा अंक देकर शिक्षक बना दिया गया और जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा था, उन्हें कम नंबर देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यही नहीं हरियाणा स्कूल शिक्षक

अब आयकर अधिकारी नहीं करेंगे करदाताओं को परेशान

आयकर अधिकारी अब करदाताओं को परेशान नहीं कर सकेंगे। सरकार ने सभी आकलन अधिकारियों (असेसमेंट ऑफिसर) को निर्देश दिया है कि वे जब भी किसी करदाता को नोटिस भेजें तो उसके साथ वांछित दस्तावेजों की सूची जरूर भेजें। ऐसा होने पर करदाता संबंधित दस्तावेज आयकर विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे और उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आय कर के सभी

कॉलेज छात्राओं के लिए विशेष बसें चलाईं परिवहन विभाग ने

हरियाणा के कालेजों की छात्रओं के लिए परिवहन विभाग ने विशेष बसें शुरू कर दी हैं। पहले चरण में पांच जिलों फरीदाबाद, पलवल, नूंह (मेवात), अंबाला और पंचकूला में कॉलेजों की छात्रओं को यह सुविधा उपलब्ध होगी। बसों में महिला सुरक्षा गार्ड भी तैनात होंगी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में स्कूल-कॉलेज की

हाई कोर्ट में अगली सुनवाई तक एससी कर्मचारी नहीं होंगे डिमोट

हरियाणा में अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के कर्मचारियों को नौकरी में प्रमोशन के मामले में मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से नई हिदायतें जारी की गई हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई गई थी। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने आरक्षण सुविधा का लाभ उठाकर प्रमोट हो चुके कर्मचारियों को फिर से डिमोट कर दिया था। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसी दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 21 नवंबर को जारी अपने आदेशों में इन कर्मचारियों को अंतरिम राहत दी है। हाईकोर्ट के इसी फैसले का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के अध्यक्षों, मंडलों के आयुक्तों, जिला उपायुक्तों, बोर्ड एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि जो कर्मचारी प्रमोट हो चुके हैं, उन्हें हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होने तक डिमोट नहीं किया जाएगा। पूर्व की हुड्डा

7 जनवरी को हो सकती है स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा

हरियाणा में 7 जनवरी को शहरी निकाय चुनाव की घोषणा संभव है। सरकार ने पंचायत चुनाव के तुरंत बाद शहरी निकाय चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य चुनाव आयोग को मौखिक तौर पर तैयार रहने को कह दिया गया है। प्रदेश सरकार हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 और नगर पालिका अधिनियम

महापूल: ऑड-ईवन फॉर्मूले का इलाज निकाला फरीदाबाद के भारत भूषण ने

दिल्ली सरकार के सम-विषम फॉर्मूले के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व आसपास के उन लोगों की चिंतित होने की जरूरत नहीं है, जिन्हें नौकरी या किसी अन्य कार्य के लिए हर रोज दिल्ली आना-जाना पड़ता है। बस जरूरत ऐसे साथियों की है जो हर रोज अपने वाहन से दिल्ली जाते हों और आपको भी साथ ले जाएं। यह पोस्ट

पर्यावरण का खयाल: पांच साल तक 4200 मेगावॉट सौर ऊर्जा का लक्ष्य रखा मोदी सरकार ने

मोदी सरकार ने सौर ऊर्जा के लक्ष्य हासिल करने की विशेष मुहिम के तहत देश भर में सौर ऊर्जा संयंत्र प्रणाली स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस प्रणाली को राष्ट्रीय सौर अभियान (एनएसएम) के तहत पांच साल में यानी वर्ष 2019-20 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। इससे देश में अगले पांच साल में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगा कर छतों पर 4,200 मेगावॉट सौर बिजली बनाने में मदद मिलेगी।

सुविधा: कल से सीनियर सिटीजन कपल को भारतीय रेल में दो की बजाय चार बर्थ

पहली जनवरी से बुजुर्ग दंपती एक साथ सफर करने की सुविधा पाएंगे। रेलवे सीनियर सिटिजन का कोटा दो से बढ़ाकर चार करने जा रहा है। अब दोनों को अलग-अलग बर्थो पर सफर नहीं करना पड़ेगा। रेलवे यात्रियों की सेवा में लगातार सुधार कर रहा है। बुजुर्ग व महिला यात्रियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान

अफसरशाही होगी निडर: अब आईएएस अधिकारियों का निलंबन पीएमओ की मंजूरी से

केंद्र सरकार से जुड़े आइएएस अधिकारियों को अब प्रधानमंत्री की मंजूरी के बिना निलंबित नहीं किया जा सकेगा। नौकरशाही को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखने के लिए केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की नियमावली में संशोधन का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि अखिल भारतीय सेवा

Wednesday, December 30, 2015

111 Jobs in Women and Child Welfare Haryana (Last date 15/01/16)

Name of the Post: Various
Total no. of Posts: 111 Posts [District Child Protection Officer-13, Protection Officer (Institutional Care)-07, Protection Officer (Non-Institutional Care)-06, Legal cum Probation Officer-06, Counsellor-10, Social Worker-25, Accountant-06, Data Analyst-05, Asstt cum Data Entry Operator-09, Outreach Worker-24]
Selection Process: Not Defined
Location: Women & Child Development Department, Haryana.
Educational Qualifications: Master in Psychology/ Master in Social Work/ Graduation in Law/ Bachelor’s Degree in Commerce/ Graduation from any recognized university.
Age Limits: See detailed advertisement.
Last date: 15/01/2016 (APPLY OFFLINE)

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.





























Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

पहली जनवरी से कई सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू खत्म

केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रलयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अगले दो दिनों में जूनियर स्तर पर कर्मचारियों के चयन में साक्षात्कार प्रक्रिया खत्म कर देने का निर्देश दिया है। हालांकि, वे कौशल या शारीरिक परीक्षण जारी रख सकते हैं। कार्मिक विभाग द्वारा मंगलवार को सभी केंद्रीय मंत्रलयों को भेजे गए पत्र में

बजट न होने की वजह से नहीं मिल एलटीसी, अवधि बढ़ाने की मांग

31 दिसंबर को समाप्त हो रहे ब्लॉक वर्ष 2013-15 में फंड की कमी के चलते कई विभागों के हजारांे कर्मचारी एलटीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं। 31 दिसंबर के बाद यह कर्मचारी एलटीसी का लाभ इसलिए नहीं ले पाएंगे, क्यांेकि इस अवधि को इस ब्लॉक वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सभी सरकारी

अब पीएचडी विदआउट नेट भी बन सकेंगे अस्सिटेंट प्रोफेसर

हरियाणा में अब पीएचडी करने के बाद सहायक प्रोफेसर की नौकरी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ली जाने वाली नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालीफाई करने की जरूरत नहीं है। पीएचडी करने वाले अब सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकेंगे। मनोहर सरकार ने पीएचडी धारकों को यह राहत

कैबिनेट का फैसला: हरियाणा में चार साल तक नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलान किया है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अगले चार साल तक बिजली के कोई दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। सरकार बिजली की लागत कम करने के उपाय कर रही है। ऐसा होने सरकार बिजली के दाम कम भी

अब शहरी निकाय चुनाव भी दसवीं पास ही लड़ पाएंगे

हरियाणा के शहरी निकाय चुनावों में भी पंचायत चुनाव की तरह शैक्षणिक योग्यता लागू कर दी गई है। प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव से दो क्लास आगे बढ़कर निकाय चुनाव में शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास करना चाह रही थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इस पर सहमति नहीं बन पाई। मंत्रिमंडल की बैठक में यह एजेंडा पेश

Tuesday, December 29, 2015

2150 MPHW Jobs in Jharkhand (Last date 07/01/16)

Name of the Post: Multipurpose Health Worker (Male)
Total no. of Posts: 2150 Posts (Conatract basis)
Selection Process: Not Defined
Location: Department of Labour, Employment, Training & Skill Development, Jharkhand.
Educational Qualifications: Intermediate (Science)/ 10+2 (Science) with minimum 45% marks & 01 year experience in relevant field.

Apply for Delhi Judicial Services (Last date 08/02/16)

Name of Examination: Delhi Judicial Service Examination – 2015
Name of the Post: Delhi Judicial Services
Total no. of Posts: 09 Posts
Selection Process: Not Defined
Location: High Court of Delhi, New Delhi.
Educational Qualifications: Degree in Law.
Age Limits: 35-45 years (Relaxable for reserved categories as per norms)

251 Assistant Public Prosecution Officers in Madhya Pradesh (Last date 13/02/16)

Name of the Post: Assistant Public Prosecution Officer
Total no. of Posts: 251 Posts
Selection Process: Through Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Location: Govt. of Madhya Pradesh.
Educational Qualifications: Degree in Law/ Equivalent from recognized University.
Age Limits: 24-40 years (Relaxable for reserved categories as per norms)

50 Trainees in Eastern Coalfields (Last date 20/01/16)

Name of the Post: Trainee (Mining Sirdar/ Shot Firer)
Total no. of Posts: 50 Posts
Selection Process: Not Defined
Location: Eastern Coalfields Limited.
Educational Qualifications: Senior Secondary School Examination or Intermediate Examination or its equivalent examination from recognised Board or University.
Age Limits: 18-23 years (Relaxable for reserved categories as per norms)
Last date: 20/01/2016 (APPLY OFFLINE)

18252 Jobs for Graduates in Indian Railways (Last date 25/01/16)

Name of the Post: Various
Total no. of Posts: 18252 Posts [Commercial Apprentice-703, Traffic Apprentice-1645, Enquiry cum Reservation Clerk-127, Goods Guard-7591, Junior Accounts Assistant cum Typist-1205, Senior Clerk cum Typist-869, Assistant Station Master-5942, Traffic Assistant-166, Senior Time Keeper-04]
RRB wise Posts: [Ahmedabad-1183, Ajmer-1088, Allahabad-2864, Bangalore-610, Bhopal-1151, Bhubaneswar-770, Bilaspur-302, Chandigarh-304, Chennai-976, Gorakhpur-317, Guwahati-409, Jammu Srinagar-171, Kolkata-1408, Malda-278, Mumbai-2296, Muzaffarpur-464, Patna-714, Ranchi-562, Secunderabad-1618, Siliguri-279, Thiruvananthapuram-488]

Apply for Maharashtra State Services Exam – 2016 (Last date 12/01/16)

Name of the Examination: State Service Preliminary Examination – 2016
Name of the Post: Various
Total no. of Posts: 109 Posts [Deputy Collector-05, Deputy Superintendent of Police/ Assistant Commissioner of Police-16, Assistant Sales Commissioner-06, Deputy Chief Executive Officer/ Block Development Officer-06, Assistant Director (Maharashtra Finance & Accounts Services)-08, Chief Officer

जज्बा: पति की मृत्यु के बाद ये महिला चला रही टैक्सी, बच्चों के साथ खुद भी कर रही पढाई

महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली को असुरक्षित माना जाता है। क्योंकि अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं यहां आए दिन घटती हैं। लेकिन दक्षिणपुरी निवासी शन्नो इन सब बातों से बेफिक्र हैं। हाथों में स्टीयरिंग संभाले शन्नो रोजाना अपनी टैक्सी से दर्जनों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। आत्मविश्वास से लबरेज शन्नो को आसपास के अन्य टैक्सी और ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैरानी से देखते

लाइफ मैनेजमेंट: प्रकृति संरक्षण से बढ़ेगी मानव प्रजाति की उम्र

लाइफ मैनेजमेंट: प्रकृति संरक्षण से बढ़ेगी मानव प्रजाति की स्टोरी 1: तहाराबाद का मतलब होता है मोरों का क्षेत्र। महाराष्ट्र के नासिक से सौ किमी से कुछ अधिक दूरी पर मोरधरा टोला में है यह क्षेत्र। दिसंबर महीने के बाद इस क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो जाती। यहां मोर का शिकार करने की परंपरा थी। क्षेत्र की 135 हैक्टेयर के भूमि में जंगल था। जंगल के पेड़ों का उपयोग जलाऊ लकड़ी के रूप में होता था। आर्थिक स्थिति भयावह थी। अधिकतर घरों में छप्पर की छत थी। यह कहानी थी

टैक्स सेविंग: 80C में मिली 50 हजार की छूट का लाभ कैसे लें

जितेंद्र सोलंकी - सदस्य,फाइनेंशियल प्लानर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 
2014-15 के बजट में धारा 80सी में 50 हजार रु. की अतिरिक्त छूट दी गई थी। अत: 80सी में 1.5 लाख रु. तक की छूट का प्रावधान है। जो लोग उच्च आय समूह में आते हैं, वे इसके लिए और निवेश कर सकते हैं। जल्दबाजी में गलत निवेश करने की बजाय जानें क्या-क्या विकल्प हैं इस 50 हजार रु. की छूट का लाभ लेने के लिए: 
  1. लंबी अवधि के लिए लक्ष्य- इस तरह की छूट मिलने पर सबसे पहले लंबी अवधि के लिए निवेश पर

कर योग्य आय सात अंकों में है तो नहीं मिलेगी एलपीजी पर सब्सिडी

आपकी सालाना कर योग्य आमदनी 10 लाख रुपए से ज्यादा है तो जनवरी से आपको रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। गैस सिलेंडर मार्केट रेट पर खरीदना पड़ेगा। करयोग्य आमदनी का आधार पिछला वित्त वर्ष होगा। दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 419.26 रु. और बिना सब्सिडी वाले की 608 रु. है। हर सिलेंडर पर 188.74 रुपए सब्सिडी मिलती है। ग्राहक बाजार दर पर सिलेंडर खरीदता है। सरकार सब्सिडी की

नई शिक्षा नीति रखेगी 'रोजगार' और 'कौशल' का ख़याल

नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गई समिति के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम का कहना है कि फरवरी के मध्य तक समिति अपना काम पूरा कर लेगी। साथ ही वे इसे लागू करने की कार्य योजना भी पेश करेंगे। उन्होंने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने और कौशल विकास से

चिंतनीय: 2016 में विश्व पर मंडराते दो खतरे

साल 2015 खत्म हो रहा है, नई संभावनाओं के साथ नया साल आने को है। समाप्ति की ओर अग्रसर इस साल में राजनीति के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुईं, किंतु मानवता के लिए 2015 का विशेष महत्व रहेगा। सीरिया-इराक में सक्रिय आतंकी संगठन आइएसआइएस पूरी मानवता के लिए गंभीर खतरा बनकर उभरा है

GJU की छात्राओं को मिलेगा 45 दिन का मातृत्त्व अवकाश

हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में दो अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत अब विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा और दूसरा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुमोदित कोर्सो में एक अतिरिक्त सीट का प्रावधान करना है। यह फैसले विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 47वीं बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता

अब प्रदूषण नहीं फैलाएगी धान की 'पराली': बायो-एथेनॉल निकालने पर शोध शुरू किया GJU के वैज्ञानिक ने

पराली जलाने से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसानों को पराली न जलाने की हिदायतें दी जाती है। वहीं अब तक प्रदूषण का कारण बनने वाली पराली पर्यावरण के लिए वरदान साबित होने वाली है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. नरसी बिश्नोई ने

सराहनीय कदम: स्कूलों में प्रतिभाओं को तलाशेंगे धर्मवीर

बहुउद्देश्यीय खाद्य प्रसंस्करण मशीन के आविष्कार व जड़ी-बूटियों की खेती के बूते पर विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर चुके राष्ट्रपति अवॉर्डी किसान धर्मवीर कांबोज अब स्कूलों में प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें निखारेंगे। वह सरकारी व निजी स्कूलों का दौरा कर ऐसे बच्चों को सूचिबद्ध करेंगे जिनके पास नए-नए फामरूले तो हैं, लेकिन प्लेटफार्म न मिलने के कारण उनको मूर्त रूप नहीं मिल पा रहा है। यह

नो करप्शन: किसी भी विभाग को दो से अधिक बैंक खाते खुलवाने हों तो मंत्री और सीएम से लेनी होगी अनुमति

हरियाणा के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार रोकने की मंशा ने प्रदेश सरकार ने दो से अधिक बैंक खाते खुलवाने पर रोक लगा दी है। सरकारी विभाग अपनी कमीशन के चक्कर में न केवल निजी बैंकों में खाते खुलवा देते हैं बल्कि ऐसा करने से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। जरूरत पड़ने पर तीसरा बैंक खाता खुलवाने की अनुमति विभागाध्यक्ष को अपने मंत्री से तथा चौथे खाते के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति हासिल करनी होगी। इसके लिए

चौकीदार करेंगे 65 की उम्र तक काम

हरियाणा सरकार अब चौकीदारों से 65 साल की आयु तक काम लेगी। पंचायत चुनाव की वजह से राज्य में लगी आचार संहिता के कारण सरकार ने इसका विधिवत ऐलान करने में असमर्थता जताई है। प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य चौ. ईश्वर सिंह के समक्ष

पीजीआई में एक साथ दो पदों पर नौकरी: जांच रिपोर्ट अटकी, कार्रवाई का खाका तैयार

रोहतक के पीजीआइएमएस के आइसीयू और न्यूरो सर्जरी विभाग में एक डॉक्टर द्वारा नौकरी करने के मामले में सोमवार को जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट उच्च अफसरों को सौंपनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रिपोर्ट नहीं दी जा सकी। हालांकि उच्च अफसरों ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का खाका तैयार

कांग्रेस के मुखपत्र में पहले पीएम जवाहर लाल की हुई 'फजीहत': कंटेंट एडिटर बर्खास्त

कांग्रेस मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ के लेख में जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर, चीन और तिब्बत की नीति पर सवाल उठा कर और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पिता को फासीवादी सैनिक बताकर पार्टी के अंदर कोहराम मचा दिया है। कांग्रेस के 131वें स्थापना दिवस पर शर्मसार करने वाले इस लेख के प्रकाशित होने पर पत्रिका

डीडीसीए विवाद: कीर्ति आजाद ने कांग्रेस को भी लिया लपेटे में

अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के निशाने पर अब कांग्रेस आ गई है। डीडीसीए विवाद में कांग्रेस के कुछ नेताओं को घसीटते हुए उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उस वक्त इसलिए कार्रवाई

अब खैर नहीं: भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के लिए 'ऑपरेशन क्लीन'

हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए नया और अनूठा प्रयोग करने जा रही है। सरकार ने सभी विभागों में ऐसे भ्रष्टतम अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने का फैसला लिया है, जो बिना पैसा लिए कोई कागज नहीं पकड़ते। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर न केवल चौबीस घंटे सरकार की निगाह

Monday, December 28, 2015

लाइफ मैनेजमेंट: छोटे शहर की जीवन शैली साकार कर सकती है महानगरीय हसरतें

एन. रघुरामन (मैनेजमेंट फंडा) 
मैं महाराष्ट्र में सड़क यात्रा पर था। नासिक से औरंगाबाद जाते हुए मैंने दो चीजें देखीं। एक तो गत शुक्रवार को दिवंगत महान अभिनेत्री साधना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हुई शोकसभा। पार्लर का नाम था 'साधना ब्यूटी पार्लर।' बोर्ड पर साधना का बड़ा-सा चित्र है, जिसमें वही हेयर स्टाइल है, जो उनके पति निर्देशक आरके

स्वीडन बनेगा दुनिया का पहला कैश फ्री देश

यूरोपीय का स्वीडन जल्द ही दुनिया का कैश-फ्री देश होने वाला है। वहां के अधिकतम लोग कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करने को प्राथमिकता देने लगे हैं। कंपनियां भी इस ट्रेंड में शामिल हैं। कई प्रमुख बैंकों ने नगद व्यवहार काफी पहले से बंद कर दिया है। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका उन इनोवेशन की हैं, जिनसे लोगों की

इच्छामृत्यु और राज्यपाल हटाने की याचिकाओं पर विचार करेगी संविधान पीठ

अगले महीने से सुप्रीम कोर्ट में हर सोमवार और शुक्रवार पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ बैठेगी और वर्षो से लंबित संवैधानिक व कानूनी मुद्दों पर विचार करेगी। सुनवाई के लिए पहली सूची में जो मामले हैं उनमें मरणासन्न व्यक्ति के जीवन रक्षक उपकरण हटा कर इच्छामृत्यु का हक देना और राज्यपाल को हटाने के

HTET पेपर लीक के आरोपियों के घर छापे, नहीं मिला कोई अभियुक्त

एचटेट पेपर लीक के आरोपियों पर पुलिस ने दबाव बढ़ा दिया है। जांच अधिकारी नरवाना के एएसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोनीपत में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कोई आरोपी नहीं मिला। परीक्षा केंद्र प्रभारी राजेंद्र रंधावा ने रिमांड के दौरान पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी

मांगे नहीं मानी तो निजी स्कूल संचालक करेंगे आंदोलन

प्रदेशभर में संचालित निजी स्कूलों के करीब बीस हजार शिक्षक 23 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 फरवरी को करनाल में एकत्र होकर महासम्मेलन के रूप में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। महासम्मेलन के बाद भी प्राइवेट स्कूल संचालकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। यह निर्णय हरियाणा प्राइवेट

हरियाणा कैबिनेट की बैठक 29 को, हो सकते हैं अहम फैसले

हरियाणा की भाजपा सरकार इस साल के जाते-जाते कई अहम फैसले करने की तैयारी में है। मंगलवार को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की साल की आखिरी बैठक ये फैसले लिये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में पीजीआइ में अपनी नाक का ऑपरेशन कराया है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

फर्जी आईडी पर सिम बेची या खरीदी तो होगी तीन साल की कैद

फर्जी पहचान पर नया सिम खरीदना और बेचना गैरकानूनी है और अभी तक पुलिस इस मामले में आइपीसी की धारा 420 के तहत ही केस दर्ज करती थी। मगर अब ऐसा फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ इंडियन टेलीग्राफी एक्ट, सेक्शन 25(सी) के तहत कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा मिल सकती

दाखिले के साथ आधार नहीं हुए लिंक: स्कूलों में फर्जी दाखिलों की होगी जांच

एक ओर जहां शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को लुभाने के लिए मिड डे मील, छात्रवृत्ति जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद आज तक छात्रों का रुझान सरकारी स्कूलों की ओर कम और निजी

सिर्फ एक नंबर डायल करें: आरक्षित टिकट रद्द करवाने के लिए नहीं लगना होगा लाइन में

देशभर के रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वे अब एक कॉल के जरिये अपने आरक्षित रेलवे टिकट को रद करवा सकेंगे। बशर्ते ट्रेन आने से पूर्व ही वे ऐसा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने नए वर्ष से अपने यात्रियों को यह सौगात देने के लिए तमाम मंडलों को एक पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार 26 जनवरी से यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा। पत्र के अनुसार टिकट रद करवाने के लिए यात्रियों को 139 नंबर पर कॉल करना होगा।

Sunday, December 27, 2015

गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्पलाइन शुरू, हर हफ्ते मिलेंगे हेल्थ टिप्स

अब गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर हर हफ्ते एक "किलकारी' सुनाई देगी। जो उन्हें सेहत का ध्यान रखने का संदेश देगी। दरअसल, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जच्चा और बच्चा को एक तोहफा दिया है। इसमें प्रेग्नेंट महिला के मोबाइल पर हर हफ्ते करीब दो मिनट की एक ऑडियो कॉल आएगी। जिसे सुनकर वह प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में जान सकती हैं। इससे

HTET पेपर लीक मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक को भेजा सलाखों के पीछे

एचटेट पेपर लेवल-3 आंसर की लीक मामले के सरगना इंडियन मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत में बने परीक्षा केंद्र के अधीक्षक राजेंद्र रंधावा को पुलिस ने 5 दिन के रिमांड के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस 14 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जबकि टीचर

खुला खाता: 10 से ज्यादा पूर्व विधायक ले रहे सीएम के वतन से ज्यादा पेंशन


Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

नजरिया: 11 प्रश्न जो करेंगे दिमाग को आज़ाद

बहुत बार दिमाग कहीं उलझा हुआ लगता है। ऐसा लगता है जैसे किसी ने दिमाग पर कुछ भारी सामान रख दिया हो और आप दिमाग को आज़ाद करने का प्रयास करने लग जाते हैं। जानिए ऐसे कुछ प्रश्नों के बारे में जो दिमाग को आज़ाद करते हैं। आप खुद को हल्का भी महसूस करने लगेंगे। जानिए इन प्रश्नों के बारे में:
  1. इन दोनों बातों में से कौन-सी एक बात ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यह कि आप विफल हो गए या फिर आपने कभी ट्राई ही नहीं किया।
  2. अगर जिंदगी वाकई में बहुत छोटी है तो हम वे सभी काम क्यों नहीं करते हैं, जो हमें पसंद नहीं हैं। या वे सभी कार्यों में अपनी मेहनत

किताबें तभी खरीदें जब उन्हें पढ़ने का समय हो






















































































































Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारभास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.