साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। बिना अनुमति के दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने के मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी अमेठी ने राहुल गांधी को
नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। उचित जवाब न देने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के नियमों के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
इसपर कार्रवाई करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि भवन स्वामी से अनुमति न लेना और बैनर पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता न अंकित होना प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन लग रहा है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। समय से व संतोषजनक स्पष्टीकरण ना प्राप्त होने की स्थिति में आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।