साभार: अमर उजाला समाचार
इंडोनेशिया के सुलेवासी में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की एक चेतावनी जारी की गई। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप के झटकों से
घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। यूएसजीएस ने बताया कि सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र स्थित था। पिछले साल पालू शहर में आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गये थे।
इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने मोरोवली जिले में तटीय समुदायों के लिए सुनामी की एक चेतावनी जारी की लेकिन हताहत या नुकसान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, यूएसजीएस ने कमजोर निर्माण या गलत ढांचों को नुकसान की संभावना जताई है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सुनामी की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर सुलेवासी के मोरोवली में लोगों से इलाके को खाली करने की अपील की है। जियोफिजिक्स एजेंसी ने बताया कि सूनामी आने की आशंका के चलते वह समुद्री लहरों पर नजर बनाए हुए है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स ने इंडोनेशियाई भूभौतिकी एजेंसी के प्रवक्ता तौफान मौलाना के हवाले से कहा कि यह स्पष्ट है कि भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सुलावेसी के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की सलाह दी गई।