साभार: जागरण समाचार
हिसार हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रस्तावित उत्तर भारत के पहले एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 28 करोड़ की लागत से बनने वाला सेंटर पूरी
तरह से हाईटेक व अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। सेंटर का निर्माण ग्रीन बिलिं्डग कॉन्सेप्ट के आधार पर किया जाएगा। नाबार्ड और प्रदेश सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए फंड दिया गया है। इस एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर के शुरू होने से किसानों को फसलों की मार्केटिंग में मदद मिलेगी। एग्री बिजनेस में मदद करने और किसानों व विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साथ पहले ही 130 कंपनियां जुड़ चुकी हैं। लैबोरेटरी व तकनीकी सहायता के कारण इंक्यूबेशन सेंटर के लिए इस विश्वविद्यालय को चुना गया था। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि कृषि शिक्षा के बाद नौकरी के बजाय विद्यार्थी अपने भीतर उद्यमी बनने की भावना पैदा करें। उनके अलावा किसान भी एग्रीप्रन्योर बनने के लिए आगे आएं। हम ऐसे लोगों की हर चीज में सहायता करेंगे, चाहे वो उद्योग शुरू करने की बात हो या उत्पाद की मार्केटिंग की।