Saturday, October 6, 2018

बाजार में कोहराम, डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पार

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला अनुमानों के विपरीत आने से भले ही घरेलू उद्योगों, उपभोक्ताओं और सरकार को राहत मिली है। लेकिन इसने शेयर बाजार को पस्त कर दिया।
दरअसल यील्ड कम होने की संभावना से विदेशी निवेशकों ने बिकवाली बढ़ा दी जिससे शेयर बाजार लुढ़क गए। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74 का स्तर पार कर गया। बंबई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक आखिरी एक घंटे के कारोबार में 792 अंक लुढ़क गया।
दरअसल बाजार में आम धारणा थी कि आरबीआइ महंगाई को काबू रखने और गिरते रुपये को थामने के लिए रेपो दर में कम से कम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा लेकिन जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने ब्याज दर में यथास्थिति की घोषणा की तो शेयर बाजार समेत मुद्रा बाजार भी भौंचक रह गया। अंतत: बीएसई सेंसेक्स 792.17 अंक गिरकर छह माह के न्यूनतम स्तर 34,376.99 अंक पर बंद हुआ।