साभार: जागरण समाचार
कपिल देव और महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में दो बार सीनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के युवा साथी जब शनिवार को उनसे दो कदम आगे निकलते हुए चौथी बार विश्व चैंपियन बने तो पूरा भारत झूम गया।
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान पृथ्वी शॉ की जोड़ी से उम्मीदें पहले से ही थीं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं हारा था और उन्होंने इस क्रम को फाइनल में भी जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 216 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मनजोत कालरा (नाबाद 101) के शानदार शतक के दम पर 38.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर 220 का स्कोर कर यह मैच आसानी से जीत लिया।
उधर, बीसीसीआइ ने खिताब जीतने वाली टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अलावा बोर्ड टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को 20-20 लाख रुपये देगा।
उधर, बीसीसीआइ ने खिताब जीतने वाली टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अलावा बोर्ड टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को 20-20 लाख रुपये देगा।
- युवा क्रिकेटरों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हूं। बधाई अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए। इस लम्हे पर हर भारतीय को गर्व होगा। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- युवा भारतीय क्रिकेटरों को अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए बधाई। शांति और मानसिक संतुलन से हमारे लड़कों ने अपनी क्षमता दिखाई। कप्तान पृथ्वी शॉ और उनके साथियों पर गर्व है। साथ ही कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ पर भी। - राम नाथ कोविंद, राष्ट्रपति
- यह जीत युवा क्रिकेटरों को लंबे समय तक याद रहेगी। मुङो अपने खिलाड़ियों और उनकी मेहनत पर गर्व है। - राहुल द्रविड़, कोच, अंडर-19 टीम
- भारत के लिए खिताब जीतना और उस टीम का नेतृत्व करना हमेशा से ही शानदार रहा है। मैं क्या महसूस कर रहा हूं, उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता। - पृथ्वी शॉ, कप्तान, भारतीय अंडर-19 टीम