साभार: भास्कर समाचार
जल्द ही आप 13 अंकों वाला सिम देखेंगे। हालांकि इसका इस्तेमाल स्मार्टहोम और स्मार्ट कार जैसी नई टेक्नोलॉजी में मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन (एम2एम) में होगा। मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम
10 अंकों के ही रहेंगे। एम2एम कम्युनिकेशन में इंटरनेट के जरिए सर्विलांस कैमरा, स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर जैसी डिवाइस कंट्रोल की जा सकती हैं।