साभार: भास्कर समाचार
अब तक आमजन को विभाग संबंधित कोई समस्या, किसी के खिलाफ कोई शिकायत, या कोई भी काम करवाना होता था तो उन्हें सीएचसी में जाना पड़ता था या कोर्ट में चक्कर काटने पड़ते है। लेकिन अब आमजन
इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि अब घर बैठे ही वह अपने मोबाइल पर ही सरकार द्वारा बनाई गई सरल हरियाणा पोर्टल पर सभी प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकते है। क्योंकि सरकार ने सरल हरियाणा जीओवीडॉटइन के नाम से पोर्टल बनाया है। इस पर अभी तक 300 में से 107 सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को विभागों व कोर्ट के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके। पहले बनानी होगी आईडी: सरकार द्वारा बनाई गई सरल हरियाणा जीओवीडॉटइन पर क्लिक करना होगा। फिर पहली ही ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साइनअप पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। जिसके बाद यूजर नेम व पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। इसके बाद आपको सुविधाओं के बारे में जानना है तो इसके बाद सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में हम सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में जान सकते हैं।
इन सेवाओं के लिए कर सकेंगे आवेदन
- नए, डुप्लीकेट राशन कार्ड व त्रुटियों को दूर करना
- शहरों और एमसी टाउन में जल व नए सीवरेज कनेक्शन
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए जल व सीवरेज कनेक्शन
- बिल्डिंग प्लान संशोधन
- अग्निशमन एनओसी व संशोधन
- कृत्रिम अंगों के लिए वित्तीय सहायता
- मजदूरों के लिए साइकिल योजना
- व्यापार लाइसेंस
- ग्रामीण व शहरी इलाके में बिजली कनेक्शन
- औपचारिक भत्ता योजना
- सीएलयू अनुमति
- सामुदायिक स्थल इस्तेमाल करने के लिए
- विकलांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता
- कश्मीरी प्रवासियों को वित्तीय सहायता
- जलसा, सार्वजनिक बैठक, जुलूस, शोभायात्रा, छठ पूजा, विवाह के लिए अनुमति, सार्वजनिक बैठक, शोभायात्रा, जुलूस, कथा, जागरण व लाउडस्पीकर आवेदन
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- फायर एनओसी
- अदालती मामलों के निर्णयश्रम शिकायत
- लाडली योजना
- ईंट भट्टा लाइसेंस
- जल आपूर्ति की बहाली, सीवर, ट्रांसफार्मर का जलना और एलटी, एचटी लाइन फाल्ट में आदि शिकायत दर्ज कराना
- एलटीसी योजना
- विवाह पंजीकरण शहरी व ग्रामीण
- बागवानी विभाग से सब्सिडी लेना
- अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र
- पीएलपीए या वन या प्रतिबंधित भूमि की एनओसी
- फल व्यापार का लाइसेंस
- बुजुर्ग पेंशन
- लाइसेंसी कॉलोनी में बिल्डिंग प्लानों का दोबारा प्रमाण पत्र
- बैंक गारंटी की रिलीज
- बीज व्यापार लाइसेंस
- सिलाई मशीन खरीदने के लिए वित्तीय सहायता
- गरीब बुजुर्ग लोगों के लिए चश्मा योजना
- मजदूरों को साइकिल योजना
- विधवा पेंशन
- रोजगार
- पुलिस शिकायत दर्ज करवाना