साभार: जागरण समाचार
देशभर में बढ़ते हमलों को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने स्थायी और ठोस हल निकालने पर जोर दिया है। फ्लोरिडा स्कूल में हुए हमले के पीड़ितों से मुलाकात में ट्रंप ने शिक्षकों को हथियार से लैस करने की बात
का समर्थन किया। ह्वाइट हाउस में हुई मीटिंग में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और शिक्षा मंत्री बेट्सी डेवोस भी मौजूद थीं। 119 वर्षीय निकोलस क्रूज ने 14 फरवरी को पार्कलैंड के माजरेरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में राइफल से गोलियां बरसाई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अपनी संवेदना जताई और कहा, ‘फ्लोरिडा में जो हुआ वह दोहराया नहीं जाना चाहिए। हमें साथ मिलकर इसका हल निकालना होगा।’ उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे। एक व्यक्ति ने कहा,‘इन हमलों को रोकने के लिए बंदूक चलाने में निपुण शिक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। हथियार को क्लास रूम में सील रखना चाहिए। साथ ही टीचर को इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए।’ ट्रंप ने सहमति जताते हुए कहा, अपराधी के लिए स्कूल में गोलियां बरसाना आसान होता है क्योंकि उसे दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई का कोई डर नहीं होता। शिक्षकों के पास बंदूक होगी तो वह हमलावर से निपट सकेंगे।’ कुछ लोगों ने ट्रंप के विचार का समर्थन किया तो कुछ उनके विरोध में दिखे। लोगों का कहना था कि स्कूल में किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर, अभिभावकों के साथ स्कूली छात्र वाशिंगटन, शिकागो समेत देशभर में हथियार कानून को सख्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं।