Thursday, February 22, 2018

महिला क्रिकेट: भारत - द.अफ्रीका का चौथा टी-20 मैच बारिश से धुला

साभार: भास्कर समाचार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया महिला क्रिकेट का चौथा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय महिला टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग की। मेजबान टीम को लिजेले ली (58*) और कप्तान डेन वान निकर्क ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। निकर्क (55) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। टीम के स्कोर में 3 रन और जुड़े थे। तभी ट्रायन (2) पूनम यादव की शिकार बनीं। मैच में 15.3 ओवर हुए थे, तभी बारिश आ गई। एक घंटे के लिए मैच रोकना पड़ा। बारिश रुकने के बाद भारत को 15 ओवर में 148 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन 15 मिनट बाद फिर बारिश आ गई। कुछ देर बाद अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया।