Saturday, February 24, 2018

यूपी बोर्ड: नकल करवाने के लिए वसूलते थे 3000 रुपए, 62 अरेस्ट

साभार: भास्कर समाचार
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के अतरौली के बोहरे किशनलाल शर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर बने एक घर में इंटरमीडिएट की कॉपियां लिखी जा रहीं थी। यहां दूसरी पाली की परीक्षा में कैमिस्ट्री का पेपर चल रहा था।
सामूहिक नकल करवाने के मामले में पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के बावजूद नकल माफिया सक्रिय हैं। प्रति पेपर के हिसाब से छात्रों से 3000 रुपए वसूले जा रहे थे। इसके लिए नकल माफिया स्कूल के पास बने घर में कॉपियां लिखवाते थे, जबकि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर रहते थे। वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर लिखी कॉपियां रोल नंबर के हिसाब से अटैच कर दी जाती थीं। 
पेपर के बाद बदलते थे कॉपियां: 3 लड़कियां सहित 62 लोग कैमिस्ट्री की कॉपियां लिखते हुए मिले हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी कॉपियां पेपर के बाद विभिन्न परीक्षार्थियों की कॉपियों से बदली जानी थी। -राजेश पांडेय, एसएसपी, अलीगढ़