साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में लगे असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रोबेशन पीरियड में हायर एजुकेशन या फैलोशिप के लिए बाहर जाना अब आसान नहीं होगा। उन्हें या तो तीन महीने पहले इसकी सूचना देनी होगी या फिर तीन
महीने का वेतन जमा कराना होगा। तभी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसे लेकर सरकार की ओर से एक नई नीति बनाई गई है। राज्य के भीतर ही राजकीय या राजकीय सहायता प्राप्त चिकित्सा कॉलेज में उच्च पद पर आवेदन करने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकेगा। तय समय पूरा करने के बाद राज्य या देश में या देश से बाहर उच्च शिक्षा या फैलोशिप कार्यक्रम हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवार देश से बाहर स्थापित संस्थान में पढ़ाई करने के लिए स्टडी लीव हेतु पात्र होगा।