Sunday, February 25, 2018

मेडिकल कॉलेजों में 55 से बढ़ाकर 85 हजार की जाएगी सीटें - जेपी नड्डा

साभार: भास्कर समाचार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रूरल हैल्थ पर चिंता जताई, वहीं देश भर में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 30 हजार
से सीटें बढ़ाकर 55 हजार कर दी गई हैं। दो वर्ष में सीटें बढ़ाकर 85 हजार की जाएंगी। कॉलेजों में पीजी की एकमुश्त करीब दस हजार सीटें बढ़ाई गई हैं। वहीं सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है। अब तक 58 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा चुकी है। इसके साथ ही तीन लोकसभा क्षेत्रों के बीच में कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, एक ब्लाक बनाकर कालेज स्थापित किया जाएगा। देशभर में इस तरह के 24 ब्लाक बनाए गए हैं। मंत्री नड्डा शनिवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मनोकोन-2018 में उपस्थित डॉक्टर व विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। अधिवेशन में 19 राज्यों से 1200 प्रतिनिधियों ने सर्व सुलभ चिकित्सा, ग्रामोदय से राष्ट्रोदय विषय पर चर्चा की।