साभार: भास्कर समाचार
गुड़गांव के मानेसर जमीन घोटाले में सोमवार को पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों-फर्मों के खिलाफ दाखिल 80 हजार पेजों की
चार्जशीट की स्क्रूटनी शुरू की गई। इसके लिए 8 मार्च तक का समय निर्धारित किया है। माना जा रहा है कि अगली सुनवाई पर आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी हो सकते हैं। आरोप तय करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। चार्जशीट में दावा है कि नौरंगपुर व लखनौला की 1600 करोड़ की 400 एकड़ जमीन बिल्डरों ने किसानों को डराकर 100 करोड़ में खरीद ली। 2004-05 में हुड्डा के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का भी जिम्मा था, जिन्होंने बिल्डरों के हक में फैसले लिए।