साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा में प्रदेश भर से आए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी पदोन्नति व रेगुलर चयनित हुए लो मेरिट जेबीटी को एडहॉक के बजाए
नियमित नियुक्ति देने की मांग को लेकर ओएसडी कैंप हाऊस का घेराव करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स पर रोकना चाहा, लेकिन जेबीटी शिक्षक संघ के सदस्य बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पहले पानी की बौछार की और इसके बाद लाठीचार्ज किया। तहसीलदार राजबख्श ने कहा कि बुधवार को संघ के सदस्यों को सीएम से मिलाएंगे। इसके बाद टीचर शांत हो गए। करनाल के हुडा ग्राउंड में आक्रोश रैली को लेकर शिक्षक संघ के सदस्य इकट्ठा हुए थे।