साभार: भास्कर समाचार
कक्षा 9वीं और ग्यारहवीं के वर्ष सत्र 2017-18 के लिए एनरोलमेंट करवाने के लिए आवेदनपत्र की एक हजार रुपए विलंब शुल्क समेत अंतिम तिथि 7 फरवरी से बढ़ाकर 6 मार्च निर्धारित की गई है। हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने देते हुए बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालयों को एक ओर मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालयी छात्रों के विवरणों में शुद्धि की तिथि 19 फरवरी से बढ़ाकर 12 मार्च तक निर्धारित की गई है, जिसमें विद्यालय अपने स्तर पर ही पूर्व में की गई त्रुटि को ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों के मुखियाओं को आगाह किया जाता है कि अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के जो फोटो आवेदन-पत्र में भेजे जाने हैं। वह विद्यालय की वर्दी में ही हों, जिससे यह पहचान हो सके कि परीक्षार्थी किस विद्यालय से है।