साभार: जागरण समाचार
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्कूल से निकाले गए एक छात्र ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें 17 छात्रों और शिक्षकों की मौत हो गई जबकि भारतीय मूल के एक छात्र समेत
15 घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ उनकी गहरी संवेदना है।’ अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की यह दूसरी सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। 1गोलीबारी करने वाले 19 वर्षीय पूर्व छात्र की पहचान निकोलस क्रूज के रूप में की गई है। वह पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में पढ़ता था। उसे अपनी पूर्व प्रेमिका के नए ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करने पर 2017 में स्कूल से निकाल दिया गया था। इस स्कूल में तीन हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल के भी हैं।