Saturday, February 20, 2016

जाट आंदोलन बदला दंगे और उपद्रव में, मंत्रियों के घर हमले

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में जाट आंदोलन बेकाबू हो गया है। रोहतक में हजारों हथियारबंद लोगों के शहर में घुसकर हिंसा करने और फायरिंग में तीन के मरने की चर्चा है। प्रशासन ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। इसके बाद रोहतक व भिवानी में कफ्यरू लगा दिया गया है। आठ जिलों में
भी सेना बुला ली गई है। स्कूलों में 22 फरवरी तक छुट्टी कर 20 फरवरी को होने वाली एचटेट लेवल-3 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस बीच, हाईकोर्ट ने जाट आंदोलन पर सरकार से जवाब तलब किया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में शांति की अपील को दरकिनार कर जाटों ने पूरे प्रदेश को हलकान कर दिया। अफवाहों को रोकने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप करने की रणनीति भी काम नहीं आई। रेल व सड़क यातायात अवरुद्ध है। शुक्रवार को लाठियों और डंडों से लैस हजारों युवक मदवि के बाहर जमा हो गए। यहां से उन्होंने आइजी आवास का घेराव किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को धुन दिया। इस पर सुरक्षा बलों ने फायरिंग की जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक घायल हो गए। इससे पहले वाहनों व एग्रो मॉल में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन लोगों ने फोर्स को ही दौड़ा दिया। दो पुलिसकर्मियों को धुन दिया। फोटो जर्नलिस्ट को भी निशाना बनाया गया। एग्रो माल में फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया। झज्जर के डीघल में लोगों ने पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। सोनीपत में रेल पटरी उखाड़े जाने के बाद दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग बंद हो गया। 
मंत्रियों के घरों पर हमले: जाट आरक्षण का शुरू से ही विरोध कर रहे भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के कैथल और प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक निवास पर जाट आंदोलनकारियों ने हमला बोल दिया। रोहतक के भाजपा विधायक मनीष ग्रोवर के घर पर भी तोड़फोड़ हुई है। इसके बाद सभी मंत्रियों व विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही उनके आवास व प्रतिष्ठानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रोहतक में कहर ढा रहे उपद्रवियों ने कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर भी जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद उनके नारनौंद के खांडा स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा सांसद सैनी के कैथल के सेक्टर 19 स्थित निवास पर आंदोलनकारियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने निवास पर ईंटें फेंकी, पोस्टर व नंबर प्लेट तोड़ डाली। उनके पड़ोसी के घर पर भी हमला किया और कार के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। लाठी, डंडे व पत्थर लिए लोग हमला कर फरार हो गए। इसके बाद कुरुक्षेत्र स्थित सैनी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सांसद के निवास पर एक बुलेटप्रूफ पीसीआर जिसमें चार हथियारबंद जवान तैनात हैं, चार सदस्यीय दंगारोधक दस्ता, एक पीसीआर जिसमें चार हथियारबंद जवान तथा एक गार्द भी तैनात की गई है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.