Thursday, February 25, 2016

भड़काऊ ऑडियो क्लिप मामले में वीरेंदर सिंह पर राजद्रोह का मुकद्दमा दर्ज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रो. वीरेंद्र पर शिकंजा कस गया है। रोहतक पुलिस ने प्रो. वीरेंद्र, दलाल खाप के प्रवक्ता कप्तान मान सिंह व अन्यके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। प्रदेश में दस साल तक सरकार चलाने वाले हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र पर
हिंसा भड़काने का आरोप लगा था। वायरल हुई उनकी ऑडियो क्लीप के आधार पर भिवानी के रहने वाले एक रिटायर कैप्टन पवन कुमार अंचल ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। ऑडियो में कप्तान मानसिंह दलाल से वह आंदोलन के संदर्भ में बात कर रहे हैं। भिवानी की एमसी कॉलोनी निवासी कैप्टन पवन कुमार अंचल ने पुलिस शिकायत में बताया कि पूरे प्रदेश में भड़की जातीय हिंसा के पीछे प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह और अन्य का हाथ है। सामने आई वीरेंद्र की ऑडियो में यह बात साबित भी हो रही है। उन्होंने जनता को भड़काने का काम किया है। आरोप है कि प्रोफेसर ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि प्रदेश की वर्तमान सरकार को फेल साबित किया जा सके और सरकार को गिराया जा सके। गौरतलब है कि 14 फरवरी को सांपला से आंदोलन की शुरुआत हुई थी। बाद में यह जातीय ¨हसा में तब्दील हो गया था। सिविल लाइन थाने में वीरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 124ए, 153ए, 153बी, 120बी, 427, 109, 3 पीडी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहतक सिविल लाइन एसएचओ संदीप कुमार ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की।
जनता के लिए लड़ेंगे न्याय की लड़ाई : भिवानी सुधार एवं विकास समिति के अध्यक्ष कै. पवन अंचल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से बर्बादी व तबाही का तांडव हुआ उससे जनता सहमी हुई है। वह जनता को न्याय दिलाने के लिए न्याय की लड़ाई लडें़गे। उन्होंने कहा कि सरकार, विपक्ष, प्रशासन व पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदेह में रही।
दंगों और उपद्रव से मेरा कोई वास्ता नहीं:ऑडियो क्लिप में खुद की आवाज होना स्वीकार कर चुके दलाल खाप के प्रवक्ता कैप्टन मान सिंह ने खुद को निदरेष बताया है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.