Monday, February 29, 2016

आम बजट: पांच मिनट में जानिए किसकी खिली बांछें और किसके हाथ आई मायूसी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में देश का आम बजट 2016-17 पेश कर रहे हैं। बजट में गरीबों और किसानों से जुड़े कई बड़े ऐलान किए गए। इस बार के बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी बड़ी बातें:

  • वैश्विक अर्थव्यवस्था में गंभीर संकट-वित्त मंत्री
  • गंभीर अर्थव्यवस्था से गुजर रही है अर्थव्यवस्था-जेटली
  • जीडीपी बढ़कर 7.6 फीसदी हुई-वित्त मंत्री
  • महंगाई दर 9 फीसदी से घटक 5.4 फीसदी हुई
  • 21 महीने में अर्थव्यस्था में सुधार हुआ है -वित्त मंत्री
  • विरासत में मिली है खराब अर्थव्यवस्था-जेटली
  • गरीब दलितों के कल्याण के लिए काम-अरुण जेटली
  • विदेशी मुद्रा भंडार 350 बिलियन डॉलर
  • सातवें वेतन से अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा
  • आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं। टैक्स स्लैब कोई बदलाव नहीं।
  • सर्विस टैक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान
  • सर्विस टैक्स 14.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी
  • सर्विस टैक्स में 0.5 फीसदी का कृषि कल्याण कर लगाया गया है।
  • सर्विस टैक्स बढ़ने से हर सेवा महंगी होगी
  • हवाई यात्रा और रेल टिकट महंगा
  • केबल और सिनेमा देखना भी महंगा होगा।
  • बीमा पॉलिसी महंगी हुई
  • मोबाइल बिल और होटल का खाना भी महंगा होगा
  • जिम जाना भी महंगा होगा।
  • सभी कारें महंगी
  • छोटी कारो पर एक फीसदी सेस
  • एसयूवी पर 4 फीसदी सेस
  • डीजल पर 25 फीसदी सेस
  • दस लाख से ज्यादा की कारें और महंगी होंगी
  • विकलांगों के सहायक उपकरण सस्ते होंगे
  • बीड़ी छोड़ सभी तंबाकू उत्पाद महंगे
  • गुटखा भी महंगा
  • कोयला महंगा हुआ
  • सोने, हीरे के गहने महंगे
  • सिगरेट, सिगार महंगे
  • ब्रांडेड कपड़े महंगे
  • किसानों की आय पांच साल में दोगुना करेंगे
  • 35984 करोड़ रुपए किसानो के लिए आबंटित
  • बीपीएल परिवारों के लिए रसोई गैस
  • आधार को संवैधानिक दर्जा मिलेगा
  • मनरेगा के तहत पांच लाख तालाब, कुंए
  • स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद बनेगी
  • तीन साल में पांच लाख एकड़ में जैविक खेती होगी
  • दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए 500 करोड़
  • कमजोर वर्गों के लिए तीन नई स्कीम
  • मंडी कानून बनाने का ऐलान
  • गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू होगी
  • पीएम सड़क योजना में 19 हजार करोड़ 
  • फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़
  • सिंचाई के लिए 20 हजार करोड़ का स्पेशल फंड
  • किसानों का कर्ज कम करने के लिए 15 हजार करोड़
  • 1 मई 2018 तक सभी गांवों को बिजली देंगे
  • गांवों में बिजली के लिए 8500 करोड़
  • डेयरी उद्योग के लिए 850 करोड़ रुपए
  • गांवों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन शुरू होगा
  • राष्ट्रीय ग्राम सुराज अभियान शुरू करेंगे
  • गरीबों को रसोई गैस के लिए लिए 2000 करोड़
  • 75 लाख लोगों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी
  • गरीब महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे
  • सस्ती दवाओं के लिए तीन हजार स्टोर खुलेंगे
  • गरीबों के लिए एक लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
  • स्वास्थ्य बीमा के तहत इलाज का खर्चा मिलेगा
  • राष्ट्रीय डायलिसिस सेवा शुरू करेंगे
  • 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे
  • एससी-एसटी हब की स्थापना करेंगे
  • स्कूल-कॉलेजों में अब डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेंगे
  • 1500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलेंगे
  • शिक्षा प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल डिपॉजिटरी बनेगी
  • मजदूरों के काम के घंटे और वेतन तय होगा
  • परमिट राज खत्म करेंगे
  • 160 एयरपोर्ट का विकास करेंगे
  • 16-17 में दस हजार किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी
  • राज्य हाईवे को नेशनल हाईवे में विकसित किया जाएगा
  • मोटर वाहन कानून में बदलाव किया जाएगा
  • ग्राम सड़क योजना के तहत 19000 हजार करोड़
  • उच्च शिक्षा के लिए एक हजार करोड़ रुपए
  • सड़कों के लिए 55 हजार करोड़
  • 20 विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान बनेंगे
  • मॉल की तरह छोटी दुकानें भी सातो दिन खुलेंगीं.

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.