Wednesday, February 24, 2016

भड़काऊ ऑडियो क्लिप मामला: वीरेंद्र सिंह पर कार्रवाई की तैयारी

जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा और उपद्रव के पीछे कौन सी ताकतें सक्रिया रहीं, प्रदेश सरकार ने अब उनकी पड़ताल शुरू कर दी है। इस प्रकरण में सबसे पहली गाज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सलाहकार रहे प्रो. विरेंद्र सिंह पर गिर सकती है। प्रो. वीरेंद्र के वायरल हुए आडियो को सरकार ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश के गृह सचिव पीके दास ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि प्रो. विरेंद्र सिंह का एक आडियो संज्ञान में आया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। उन्होंने ने भी यह आडियो सुना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, अगर हिंसा फैलाने में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जाएगी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान हिंसा और उपद्रव फैलाने के मामले में अब तक 300 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब हालात सामान्य हो गए हैं। सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खोले जा चुके हैं और रेल मार्ग भी खुल चुके हैं। फिलहाल धारा 144 सभी जगहों पर लागू है और कर्फ्यू केवल हिसार में ही जारी है।
उधर, प्रदेश के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आरोप लगाया है कि जाट आंदोलन के पीछे प्रो. विरेंद्र और उनकी पूरी टीम ने प्लांनिग की थी। उन्होंने कहा कि प्रो. विरेंद्र के आडियो से यह साफ हो गया है कि आंदोलन किसी आरक्षण की मांग के लिए नहीं कराया गया बल्कि प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए कराया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार उपद्रव और हिंसा से प्रभावित हुए व्यापारियों के नुकसान की पूरी भरपाई करेगी और प्रदेश में भाईचारे को कायम रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.