Friday, February 19, 2016

जाट आंदोलन के कारण एचटेट लेवल 3 परीक्षा स्थगित: बोर्ड को एक करोड़ का नुकसान

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के चलते एचटेट लेवल 3 की परीक्षा को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। नई परीक्षा तिथियाँ शीघ्र ही घोषित की जाएंगी। इस कारण शिक्षा बोर्ड को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट लेवल-3 की परीक्षा 20 फरवरी
को आयोजित करने का फैसला किया हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा को रद कर दिया। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश में स्थापित किए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर स्थापित करवा दिए थे। इसके अलावा प्रश्न पत्रों को छोड़कर शेष सभी सामग्री भी भिजवा दी गई थी। यहां तक पर्यवेक्षकों व केंद्र अधीक्षकों के मेहनताने के के चेक भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली थी और 20 फरवरी को सिर्फ प्रश्न पत्र वितरित कर परीक्षा लेने का कार्य ही शेष बचा था। सूत्र बताते हैं कि बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुका था। करीब एक करोड़ रुपये तो सिर्फ जैमर स्थापित करने पर खर्च हो गए थे। इनके अलावा भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च हो चुका था। गौरतलब है कि इस परीक्षा में 1,37,868 परीक्षार्थी बैठने थे और इनमें 1,25,162 पारम्परिक पैन पेपर परीक्षार्थी एवं 12,706 कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के परीक्षार्थी शामिल हैं। नकल रोकने के लिए बोर्ड प्रशासन ने 145 उड़नदस्ते तथा 940 आब्जर्वर नियुक्त किए थे। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: HBSE वेबसाइट 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.