Sunday, February 14, 2016

इनोवेशन: धान की रोपाई 15 मिनट में, 700 रुपए प्रति एकड़ खर्चा

धान के सीजन में रोपाई के लिए प्रवासी मजदूरों की तलाश में पसीना बहाने वालों के लिए अच्छी खबर है। पलवल के दसवीं पास किसान ने मशीन तैयार की है जो 15 मिनट में धान की रोपाई कर देगी और लागत आएगी सिर्फ सात सौ रुपये प्रति एकड़। फिलहाल इस मशीन को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से
‘रेजिडेंट्स प्रोग्राम एट राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली’ के लिए अंतिम 30 में शामिल किया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के प्रोफेसर इस आविष्कार को परखेंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अगर इस खोज को अंतिम 10 में जगह मिलती है तो किसान को इसमें सुधार व मार्केटिंग के लिए तीन महीने तक राष्ट्रपति भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मशीन का ईजाद कर फरीदाबाद के कैलाश नगर निवासी श्यामबीर सिंह (35 वर्ष) ने साबित कर दिया है कि रचनात्मक सृजन किसी डिग्री या उच्च शिक्षा का मोहताज नहीं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सकीपुर निवासी श्यामबीर बताते हैं कि वह बचपन में माता-पिता को खेत में धान की पौध लगाने के लिए कष्टों का सामना करते देखते थे। तभी उन्होंने ऐसी मशीन बनाने की ठान ली थी। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.