Monday, June 2, 2014

अब आईएएस बनने के लिए दो अवसर और, आयु सीमा भी बढ़ी

आईएएस, आईपीएस व आईएफएस जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के मौके और आयुसीमा बढ़ा दी है। अब सभी वर्ग के छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दो और मौके दिए गए हैं। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। साथ ही सभी परीक्षार्थियाें को आयुसीमा में छूट भी दी गई है। इस फैसले से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। आयोग ने वर्ष 2014 की सिविल सेवा परीक्षा की ताजा अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी है। अब सामान्य वर्ग के छात्र चार की बजाय छह बार सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकेंगे जबकि परीक्षा में शामिल होने की 21 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयुसीमा अब बढ़ाकर 21 से 32 कर दी गई है। आयुसीमा के मामले में अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों को तीन साल व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के छात्रों को पांच साल की छूट दी गई है। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया है। परीक्षा की रूपरेखा भी पूर्व की तरह प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार ही रहेगी। अधिसूचना के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2014 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को होगी। परीक्षार्थी की आयु एक अगस्त 2014 को 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
साभार: अमर उजाला समाचार  
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE