Saturday, May 18, 2019

हरियाणा में बम्पर भर्तियों की तैयारी: सभी विभागों से मांगी रिक्त पदों की जानकारी

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा के सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में चतुर्थ श्रेणी पदों के साथ ही जूनियर इंजीनियर, पटवारी व क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का खाका तैयार हो गया है। पंचकूला में लगातार तीन दिन तक अलग-अलग
चरणों में चली 152 विभागों और बोर्ड-निगमों के नोडल अधिकारियों की मंथन बैठक में कुल स्वीकृत पदों, मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों पर विस्तृत चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) करीब दस हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
15 मई को मंथन बैठकों का दौर शुरू हुआ था जिसमें सभी विभागों और बोर्ड-निगमों के नोडल अफसरों की पूरे रिकॉर्ड के साथ मौजूदगी अनिवार्य थी। मंथन बैठकों के पहले दिन बुधवार को जहां 56 बोर्ड-निगमों और विभागों के रिक्त पदों पर चर्चा हुई, वहीं अगले दिन 52 महकमों और बोर्ड-निगमों के प्रतिनिधियों ने स्वीकृत पदों, मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों का रिकॉर्ड सौंपा। शुक्रवार को अंतिम दिन 16 बोर्ड-निगमों और महकमों के साथ ही सभी मंडलों के आयुक्त और जिला उपायुक्तों के प्रतिनिधियों ने अपने यहां रिक्त पदों से अवगत कराया। दरअसल मनोहर सरकार की योजना विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी रिक्त पदों पर भर्तियां करने की है। प्रदेश में अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके लिए सितंबर में फिर आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में भर्तियों के लिए सरकार के पास केवल साढ़े तीन माह बचे हैं। हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग ने फरवरी में ही दो बार लिखित आदेश जारी करते हुए सभी महकमों और बोर्ड-निगमों से चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी मांगते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद ज्यादातर महकमों ने रिक्त पदों का ब्योरा न तो सरकार को दिया और न एचएसएससी को।
इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने विगत आठ मई को फिर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक, मंडलायुक्त और उपायुक्तों को निर्देश जारी कर रिक्त सीटों का मांगपत्र एचएसएससी को ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद बैठकों का दौर शुरू हुआ।
एचसीएस परीक्षा का पैटर्न बदला, सिलेबस जारी: हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की कार्यकारी शाखा की लिखित परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी सिलेबस के मुताबिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल, भारतीय संस्कृति, अर्थव्यवस्था, राजनीति, सामान्य बौद्धिक परीक्षण, एलिमेंटरी इंग्लिश के साथ ही हरियाणा की अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न पहलुओं से जुड़े सवाल परीक्षा में आएंगे। सौ अंकों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें जवाब हंिदूी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से दिए जा सकेंगे। हर गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।