चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 8 जून और 7 जुलाई को होंगी। सत्र 2019-20 शैक्षणिक सत्र में
बीएससी आनर्स, एग्रीकल्चर चार वर्षीय, बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय, बीएससी आनर्स, कम्युनिटी सांइस चार वर्षीय, बीटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, एमएससी एग्रीकल्चर, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी, फूड साइंस एंड टैकनॉलोजी, होम साइंस, एमटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के अतिरिक्त एमबीए (जनरल) व एमबीए (एग्रो बिजनेस) पाठयक्रमों में दाखिले देगा। इनके अतिरिक्त विभिन्न संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, इंग्लिश हंिदूी ट्रांसलेशन और रिमोट सैंसिंग एंड जियोग्रॉफिकल इंफरेमेशन सिस्टम में भी दाखिले होंगे। कुलसचिव डा. बीआर कंबोज ने बताया कि उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों के लिए 21 मई तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विवि की वेबसाइट पर प्रॉसपेक्टस भी उपलब्ध है, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटों, दाखिले से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों, न्यूनतम योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि बारे में पूरा विवरण दिया गया है। डा. कंबोज के अनुसार बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम और एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी होम साइंस के लिए प्रवेश परीक्षा 8 जून को होगी। वहीं बीटेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग), एमबीए और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को होगी।Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।