Friday, May 31, 2019

नेतन्याहू नहीं बना पाए सरकार इजरायल में दोबारा होंगे चुनाव

साभार: जागरण समाचार  
इजरायल के सांसदों ने गुरुवार को बहुमत से संसद भंग करने का फैसला किया। इसके चलते देश में इस साल दूसरी बार संसदीय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। संसद भंग करने की नौबत इसलिए आई क्योंकि प्रधानमंत्री
बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि तक गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहे। अब इजरायल में 17 सितंबर को फिर चुनाव होंगे। नेतन्याहू ने इस पर कहा, ‘हम फिर चुनाव जीतेंगे।’
इजरायल के सांसदों ने 45 के मुकाबले 74 मतों से संसद भंग करने का फैसला किया। गत नौ अप्रैल को हुए आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। 120 सदस्यीय संसद में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को सबसे ज्यादा 36 सीटें मिली थीं। जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड ह्वाइट पार्टी के खाते में 35 सीटें आई थीं। बाकी सीटों पर दूसरी छोटी पार्टियों ने जीत दर्ज की थी। बहुमत नहीं मिलने के बावजूद नेतन्याहू पांचवीं बार देश की कमान संभालने की तैयारी में जुट गए थे। उन्होंने पूरे यकीन के साथ कहा था कि वह अन्य राष्ट्रवादी और धार्मिक दलों के सहयोग से गठबंधन सरकार बना लेंगे। नेतन्याहू 2009 से इजरायल के प्रधानमंत्री हैं।