Friday, May 31, 2019

HBSE: D. El. Ed. की परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होंगी

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर डीएड छात्र-अध्यापकों को किसी एक सेमेस्टर के किसी एक विषय में अतिरिक्त अवसर दिए जाने के दृष्टिगत डीएलएड परीक्षा के अंतर्गत
संचालित होने वाली प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (नियमित री-अपीयर) की परीक्षाओं का तिथि-पत्र संशोधित किया गया है। यह परीक्षाएं 02 जुलाई के स्थान पर 9 जुलाई से आरंभ होंगी, जिसका तिथिपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष (नियमित री-अपीयर) की परीक्षाएं 09 जुलाई से आरंभ होकर 29 जुलाई तक चलेंगी तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 10 जुलाई से आरंभ होकर 30 जुलाई तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के कुछ विषयों का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक तथा कुछ विषयों का समय दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।