साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में गली-गली खुले कोचिंग सेंटरों पर सरकार की निगाह टेढ़ी हो गई है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में कोचिंग सेंटरों की फिजिकल वेरीफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी आग के बाद
मारे गए बच्चों से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि राज्य में नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन संस्थानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनको सील किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों व जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सूरत की तरह किसी भी हादसे से बचने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों को हिदायतें दी गई हैं। प्रत्येक जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को हरियाणा सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कोचिंग संस्थानों का फिजिकल वेरीफिकेशन करें और देखें कि वहां कोचिंग ले रहे युवाओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था है या नहीं। इसके अलावा संस्थानों तक जाने वाली सीढ़ियां खुली व हवादार होने की भी जांच भी कराई जाएगी।