Friday, May 31, 2019

राजनीतिक पिच पर कूदा दो जमा पांच जन आंदोलन

साभार: जागरण समाचार  
गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) और नियम-134 ए के तहत दाखिलों की लंबी जंग लड़ने वाला दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन अब सियासी पिच पर भी कूद गया है। संगठन के प्रधान सत्यवीर सिंह हुड्डा ने दो
जमा पांच मुद्दे जन पार्टी का गठन करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से रू-ब-रू हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के पांच लाख परिवारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया जो नियम-134 ए के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के हकदार हैं। उन्होंने आरोप जड़ा कि विगत तीन वर्षो में आरटीई के तहत कोई गरीब बच्चा निजी स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाया। इस कानून की विसंगतियों को दूर करने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।