Sunday, May 26, 2019

फिर भड़के हरियाणा रोडवेज कर्मी, कल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

साभार: जागरण समाचार  
रोडवेज में अनुबंधित कर्मचारियों को निकालने के विरोध में कर्मचारी यूनियनें फिर लामबंद होने लगी हैं। सोमवार को ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन से जुड़े कर्मचारी पूरे प्रदेश में सुबह 9 से 11 बजे तक विरोध
प्रदर्शन करेंगे। 
अगर फिर भी निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया गया तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक बुलाकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। शनिवार को ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में पूरे मामले को लेकर रणनीति तैयार की गई। यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा व बलवान सिंह दोदवा की अगुवाई में केंद्रीय कमेटी ने 18 दिन चली हड़ताल के बाद के हालातों की समीक्षा करते हुए कहा कि किलोमीटर स्कीम घोटाले में चल रही विजिलेंस जांच से हताश होकर परिवहन अफसरों ने कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का तुगलकी फरमान जारी किया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों पर हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत की गई सभी तरह की कार्रवाई पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोर्ट की अवमानना और आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए करते हुए कच्चे कर्मचारियों को निकालने का आदेश जारी कर दिया।