Monday, May 27, 2019

हरियाणा में अब फिर से नियुक्त होंगे नए सुशासन सहयोगी

साभार: जागरण समाचार  
पिछले तीन वषों में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यफ्म के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने इस कार्यक्रम के चौथे बैच को 21 जुलाई से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना
निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि 2016 में तीन साल पहले शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी फेलोशिप कार्यक्रम में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए देश भर के प्रतिभावान युवाओं को एक मंच प्रदान किया। उन्होंने सामाजिक प्रभाव पैदा करने के लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ सीधा कार्य किया।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए 25 सहयोगियों की चयन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुशासन सहयोगी 21 जुलाई से काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को 22 जिलों में रखा जाएगा, जोकि सरकार की पहलों में नवाचार दृष्टिकोण, पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में सहायता करेंगे।