Wednesday, May 29, 2019

चतुर्थ श्रेणी के 978 पदों की भर्ती रद, एक साथ शुरू होगी नई भर्ती

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 978 पदों पर भर्ती प्रक्रिया रद कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन जल्द ही नए सिरे से भर्ती प्रRिया शुरु करेगा। जिन उम्मीदवारों ने
इन पदों के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें नए सिरे से अप्लाई करना पड़ेगा। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को दोबारा अप्लाई करने पर आयु के मामले में रियायत मिलेगी और फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने यह आदेश जारी करते हुए जल्द ही ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं। आयोग ने यह फैसला कुछ विभागों, बोडोर्ं व निगमों में इसी ग्रुप के कुछ और पदों के खाली होने की सूचना मिलने पर लिया है। आयोग चाहता है कि इन 978 पदों के अलावा सामने आए और पदों के साथ ही भर्ती प्रक्रिया चलवाई जाए। उल्लेखनीय है कि सरकार पर पढ़े लिखे बेरोजगारों को नौकरी मुहैया करवाने का बड़ा दबाव है। चुनावी तैयारियों में जुटी सरकार ने जल्द ही भर्तियों के काम में तेजी लाने के संकेत दे दिए हैं।