Saturday, May 25, 2019

HBSE: 10 साल पुराने छात्रों को बोर्ड ने दिया अंक सुधारने का मौका

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पूर्व में 10 वर्ष तक दसवीं एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार का दिया एक ओर अवसर। बोर्ड अध्यक्ष डा.
जगबीर सिंह ने शुक्रवार यहां जारी एक प्रेस-वक्तव्य में बताया कि मार्च-2009 से जुलाई-2018 तक दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार करने का एक अवसर ओर प्रदान किया जा रहा है।
डा. जगबीर सिंह ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं वे बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर 27 मई, 2019 से 04 जून, 2019 तक 2000 रुपये शुल्क सहित ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को अपने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की फोटोप्रति किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य से सत्यापित करवाकर बोर्ड कार्यालय में आवेदन-पत्र के साथ जमा करवानी आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी दस्ती आवेदन फार्म भरने के लिए बोर्ड वेबसाइट से आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।