Sunday, May 26, 2019

जीत के जश्न में ही होगी विधानसभा चुनाव की तैयारी

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा में लोकसभा चुनाव की जीत के जश्न कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बनाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों पार्टी पन्ना प्रमुखों से लेकर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के
अभिनंदन समारोह आयोजित करेगा ताकि विधानसभा चुनाव में 80 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुनने से पहले शनिवार दोपहर प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र, सहप्रभारी विश्वास सारंग, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने नवनिर्वाचित दस सांसदों सहित केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स के साथ विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया।
नई दिल्ली के हरियाणा भवन में नवनिर्वाचित सांसदों के साथ हुई इस बैठक में डॉ.अनिल जैन ने कहा कि सांसद अपने स्वागत और अभिनंदन समारोहों के बजाय सीधे पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह आयोजित कराए तथा इसके बाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं या मतदाताओं के भी अभिनंदन समारोह अलग से आयोजित कराएं। यह सिलसिला अगले एक माह तक चले। पन्ना प्रमुख व बूथ प्रमुख कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में जिला स्तरीय नेताओं को अतिथि बनाया जाए तथा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के अभिनंदन समारोह में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बुलाया जाए। इन कार्यक्रमों में ही विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के बीच बात रखी जाए।
  • लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब हम विधानसभा चुनाव में एक-एक बूथ तक अपनी चुनावी रचना बनाएंगे। भाजपा को लोकसभा में 79 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। अब पार्टी बकाया 11 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपनी रणनीति बनाएगी। लोकसभा चुनाव में जनता ने देश भर में बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए खुद चुनाव लड़कर भाजपा को विजयी बनाया मगर हरियाणा में भाजपा सांसदों के जीत का अंतर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनहितैषी सरकार के कारण भी बढ़ा है। - डॉ.अनिल जैन, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा