Sunday, February 21, 2016

जेएनयू कांड: दो और छात्रों के खिलाफ Lookout सर्कुलर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में दो अन्य आरोपी छात्रों अर्निबान भट्टाचार्य व रियाज के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट को लुकआउट सकरुलर जारी कर दिया है। इससे पहले घटना के मास्टरमाइंड उमर खालिद के खिलाफ लुकआउट सकरुलर जारी
किया गया था। एयरपोर्ट के आवर्जन अधिकारियों को तीनों की फोटो समेत उनके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई। उन पर देशद्रोह समेत दंगे की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी प्रेमनाथ ने तीनों के बारे में लिखित में जानकारी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को उपलब्ध करा दी है। एफआरआरओ ने इसकी जानकारी अपने आर्वजन अधिकारियों को दी। उन्हें बताया गया है अगर ये तीनों एयरपोर्ट पर आएं तो उन्हें पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सूचित किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की करीब 10 टीमें उमर खालिद की तलाश में देशभर में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि जब तक उमर नहीं पकड़ा जाएगा, केस की जांच तेजी से आगे नहीं बढ़ पाएगी। उसके पकड़े जाने पर कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे। पुलिस उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा करने पर भी विचार कर रही है। जांच में पता चला है कि प्रेस क्लब में हुई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी उमर की महत्वपूर्ण भूमिका है। उमर ने ही डीयू के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी से संपर्क कर उनसे प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही थी। गिलानी ने डीयू के प्रोफेसर अली जावेद से संपर्क कर उनकी सदस्यता पर प्रेस क्लब में हॉल बुक कराया था। बुकिंग के समय पैसे की मांग करने पर उमर ने गिलानी से क्रेडिट कार्ड मांगकर रकम दी थी और पर्ची पर हस्ताक्षर किया था। उमर के कॉल डिटेल रिकार्ड में गिलानी, प्रो. अली जोवद व जेएनयू की छात्र तृप्ति के बारे में पता चला है। तृप्ति ने ही पोस्टर डिजाइन किया था। उसके बाद पोस्टर छपवाया गया था। यही पोस्टर प्रेस क्लब में 10 फरवरी की शाम को लगाया गया था। पुलिस ने अली जावेद व गिलानी से पूछताछ के बाद पोस्टरों को जब्त कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि किसके कहने पर और कहां पोस्टर छपवाए गए थे।
उमर के पिता को धमकी: उमर खालिद के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है। तहरीर पर जामिया नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उमर खालिद के पिता कैसर रसूल इलियासी ने शनिवार को जामिया नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके लैंडलाइन फोन पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कॉल आई। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.