Wednesday, May 15, 2019

HBSE: D. El. Ed. के छात्राध्यापकों को मिलेगा अंक सुधार का मौका

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पूर्व में उत्तीर्ण कर चुके डीएड छात्र-अध्यापकों को अंक सुधार का एक विशेष अवसर प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। अंक सुधार के लिए प्रवेश वर्ष
2010 से 2015 तक के छात्र-अध्यापकों को किसी एक सेमेस्टर के किसी एक विषय की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएड, डीएलएड परीक्षाओं में जिन परीक्षार्थियों का एक विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा हुआ है उनको भी परीक्षा देने का एक विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। डीएड प्रवेश वर्ष 2010 से 2015 तक के ऐसे छात्र-अध्यापक जिनका चतुर्थ सेमेस्टर में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित है, को उस एक विषय में अपीयर होने का अवसर प्रदान किया जाएगा, बशर्ते वे अन्य पात्रता शर्तें पूर्ण करते हों।  
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016 के छात्र-अध्यापक जिनका प्रथम वर्ष में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित है तो उसको प्रथम वर्ष में उस एक विषय में अपीयर होने का भी अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में आगामी परीक्षा जुलाई-2019 में बनते अंतिम अवसर में अपीयर व उत्तीर्ण होना होगा। प्रथम वर्ष का लाभ द्वितीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने की स्थिति में ही देय होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्र-अध्यापकों के ऑफलाइन आवेदन व शुल्क भरने के लिए आवेदन-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पंजीकरण से अभिप्राय है कि निश्चित तिथि तक निर्धारित परीक्षा शुल्क 5000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय में 20 से 31 मई तक जमा होगा। परीक्षा की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। किसी संस्था को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेल पर सम्पर्क कर सकते हैं।