Wednesday, May 15, 2019

गड़बड़ी के आरोप लगा चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, जानिए क्या है मामला

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा में रोहतक, फरीदाबाद, सिरसा और करनाल लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान गड़बड़ियों के आरोप लगाते हुए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची है। कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई पार्टी नेताओं ने मतदान के दौरान धांधली होने के खुले आरोप जड़े। कांग्रेस ने फरीदाबाद लोकसभा सीट के चुनाव नतीजों पर रोक लगाने और वहां के निवर्तमान डीसी व रोहतक में एक राज्य मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के आरोप लगाते हुए कहा कि दंगे, ¨हसा और आगजनी कांग्रेस की कल्चर है।  
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नई दिल्ली में कहा कि भाजपा ने रोहतक में ¨हसा की कोशिश की है। आपराधिक छवि के लोगों के साथ राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने बूथों का दौरा किया। फिर भी चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि रोहतक में छह मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई है। इस कार्य में राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार को भी गिरफ्तार किया है। आजाद ने अपनी शिकायत में पुलिस द्वारा बरामद बिना नंबर की गाड़ियों, कारतूस तथा पकड़े गए दो अन्य व्यक्तियों का भी जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि रोहतक में सैकड़ों कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी नहीं किए गए, जिस कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके। हुड्डा के अनुसार ऐसी स्थिति तब है, जब इन कर्मचारियों ने ईडीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ था।