Wednesday, May 15, 2019

हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में विपक्ष लगा रहा BJP पर गड़बड़ी के आरोप: असावटी मामले में चुनाव आयोग सख्त

साभार: जागरण समाचार  
12 मई को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव असावटी के बूथ नंबर-88 पर मतदान के दौरान तीन महिलाओं की बजाय ईवीएम पर बटन एक पार्टी के एजेंट ने दबाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करके लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बरकरार रखने का साफ संदेश दिया है। असल में चुनाव आयोग निर्वाचन के लिए बनी व्यवस्थाओं की प्रमुख कड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी की चूक और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से बेहद खफा है। इसी कारण आयोग ने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से हटाने का फरमान सुना दिया। द्विवेदी की जगह अब अशोक कुमार गर्ग को नए निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।  
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने लिया कड़ा निर्णय: वीडियो वायरल होने के बाद 12 मई को रात्रि नौ बजे ही पलवल के सदर पुलिस स्टेशन में बूथ नंबर-88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री द्वारा उपलब्ध वीडियो की सीडी सहित एक लिखित शिकायत पर एजेंट गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो गई थी। 13 मई को पृथला विस के सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण गोगिया ने भी पलवल एसपी को एक पत्र लिखकर पीठासीन अधिकारी अमित अत्री के खिलाफ शिकायत दी। इसके आधार पर अत्री के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज हुई। गिर्राज और अमित दोनों हालांकि जमानत पर हैं। मगर इस पूरे मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग को केंद्रीय पर्यवेक्षक संजय कुमार ने दी।
रानियां के सरपंच के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे तंवर: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व सिरसा के उम्मीदवार डा. अशोक तंवर ने निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक को दी शिकायत में रानियां हलके के गांव मंगाला के सरपंच पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। तंवर ने सरपंच को निलंबित करने व गांव के संबंधित बूथों पर दोबारा से मतदान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर गांव मंगाला के सरपंच की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के पक्ष में डाली गई वोट की जानकारी दे रहा है। काबिल-ए-गौर है कि दो दिन पहले एक ऐसी गाड़ी भी चर्चा में आई थी, जिसमें ईवीएम रखी थी। इसके बाद तंवर ने बयान दिया था कि यदि फिर ऐसी गाड़ी दिखाई दे तो उसमें आग लगा दें।
फरीदाबाद में चुनाव नतीजों पर रोक लगाने को अड़े दलाल: पूर्व मंत्री एवं पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आरोप लगाया कि निर्वाचन विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व प्रोफेसरों को इलेक्शन ड्यूटी पर लगा दिया, जबकि ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने पलवल के बूथ नंबर 88 पर अमित नाम के प्रेजाइडिंग आफिसर का जिक्र करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। करण दलाल ने फरीदाबाद के चुनाव नतीजे रोकने की मांग करते हुए कहा कि डीसी का तबादला समस्या का समाधान नहीं है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए, क्योंकि बिना नियम के मानव रचना यूनिवर्सिटी समेत अन्य प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारियों से इलेक्शन ड्यूटी की गई। यह भाजपा के दबाव में बूथ कैप्चरिंग का नया तरीका अपनाया गया है। उन्होंने राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
जयहंिदू ने भी की शिकायत: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं फरीदाबाद के उम्मीदवार नवीन जयहंिदू ने आरटीआइ ¨वग के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर यादव के जरिये चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। जयहंिदू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने बूथ पर्चियों पर अपना नाम व फोटो प्रकाशित किया। सोशल मीडिया ¨वग के प्रभारी कुलदीप कादियान ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाते हुए शिकायत दी।
कुलदीप बोले-ईवीएम में गड़बड़ी और कैप्चरिंग की कोशिश: करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने भी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मशीनों में गड़बड़ी कराई तथा कई जगह बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है।
  • कांग्रेस नेता जितने भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, वह सारे उनकी बौखलाहट का नतीजा है। कांग्रेस सभी दस सीटें हार रही है और भाजपा जीत रही है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के सारे दावेदारों को अपनी प्रतिष्ठा और कुर्सी जाती दिखाई दे रही है, इसलिए वे चुनाव आयोग की कार्यवाही और भाजपा पर अंगुली उठा रहे हैं। वे अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी को मुंह दिखाने की मंशा से गलत आरोप लगा रहे। राजीव जैन, मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री हरियाणा।
  • कांग्रेस नेता पूरी तरह से बौखला रहे हैं। ¨हसा, आगजनी और दंगे कांग्रेस का कल्चर है। पूरा प्रदेश जानता है कि यह सब किसने किया। अशोक तंवर का ईवीएम और गाड़ियों में आग लगाने के लिए उकसाने वाला बयान इसी कल्चर की देन है। कांग्रेस हमेशा प्रदेश के भाईचारे और सामाजिक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करती रही है। कांग्रेसी चाहे कितना भी दुखी रहें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे। - सुभाष बराला, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा।