Sunday, May 19, 2019

चुनाव के नतीजों से पहले बाबा केदार की शरण में पीएम मोदी

साभार: जागरण समाचार  
चुनावी आपाधापी के बीच सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक
कर मंदिर की परिक्रमा भी की और दोपहर बाद करीब दो बजे वह साधना के लिए एकांत स्थल, मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर ध्यान गुफा में चले गए। बताया जा रहा है कि वह रात को यहीं विश्रम करेंगे। इससे पहले उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। 
शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर सुबह करीब साढ़े नौ बजे केदारनाथ धाम पहुंचा। इसके बाद प्रधानमंत्री पैदल ही सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह की परिक्रमा भी की।
ध्यान गुफा तक पैदल पहुंचे पीएम: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेफ हाउस (अति विशिष्ट अतिथि गृह) में कुछ देर विश्रम किया। दोपहर बाद ठीक 1:40 बजे वह ध्यान गुफा के लिए रवाना हुए। जहां से करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर वह ध्यान गुफा पहुंचे।
फलाहार और दूध लेंगे मोदी: पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी गुफा में साधना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ फलाहार और दूध लेंगे। सूत्रों ने बताया कि हालांकि फलों का जूस भी तैयार किया गया है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह सात बजे बाबा केदार के दर्शन के बाद बदरीनाथ पहुंचेंगे।
केदारनाथ में रात्रि विश्रम करने वाले पहले प्रधानमंत्री: नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो केदारनाथ धाम में रात्रि विश्रम करेंगे। केदारनाथ धाम में उनकी आस्था जगजाहिर है। बीते पांच साल में यह चौथा मौका है जब वह केदारनाथ आए हैं। उनसे पहले 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1989 में वीपी सिंह केदारनाथ आए थे।
चर्चा में रही पीएम की पोशाक: अक्सर अपनी पोशाक को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में भी खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने पहाड़ी ध्यूंखा (एक खास तरह का लंबा चोगे जैसा कुर्ता) पहन उस पर केसरिया रंग का पटका बांधा हुआ था।
साधना में लीन: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के पास स्थित ध्यान गुफा में साधना में लीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। केदारनाथ मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थित यह गुफा पहाड़ी शैली के पत्थरों से तैयार की गई है। पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी गुफा को ध्यान के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके निर्माण पर साढ़े आठ लाख की लागत आई। इसमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।