जाट आरक्षण की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को आंदोलनकारियों ने रोहतक से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। रोहतक और झज्जर जिलों में रोहतक-दिल्ली, रोहतक-झज्जर, रोहतक-बेरी और रोहतक-सोनीपत मार्ग समेत करीब 22 जगहों पर जाटों ने जाम लगा दिया। वहीं, रोहतक के इस्माईला रेलवे स्टेशन पर सुबह 9 बजे ट्रैक पर दरियां बिछा लीं और रोहतक-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह रोक दिया। इससे वाया रोहतक होकर दिल्ली जाने वाली करीब 78 ट्रेनें प्रभावित हुईं। एक दर्जन ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। बाकी का रूट डायवर्ट किया गया। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह ने कहा कि आंदोलन शांतिप्रिय तरीके से चलता रहेगा। वहीं, दलाल खाप से रमेश दलाल ने कहा कि सरकार विधानसभा का सत्र बुलाकर जाट आरक्षण का प्रस्ताव तुरंत लागू करे, तभी जाम खोलेंगे। प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाते हुए रोहतक जिले में 8 जगहों पर जाम लगाने पर अलग-अलग थानों में 45 लोगों को नामजद करते हुए 500 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कृषि मंत्री के आश्वासन पर नहीं माने: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जाट आरक्षण के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, कानून, न्यायपालिका के निर्णय आदि के सभी पहलुओं पर यह कमेटी विचार कर अपना निर्णय देगी। सरकार कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ जाटों को मनाने सांपला पहुंचे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि 17 को विधानसभा सत्र में उनकी मांग रखी जाएगी। आरक्षण पर स्टडी करने वाली कमेटी की रिपोर्ट का 31 मार्च तक इंतजार करें, लेकिन खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार तुरंत जाट आरक्षण संबंधी बिल विधानसभा में पास कराए।
कहां-कहां जाम: सुबह करीब 10 बजे राेहतक में 11 जगह, झज्जर में 4, बहादुरगढ़ में 5 जगह जाम लगा दिया राेहतक जिले में दिल्ली रोड पर सांपला बाईपास, गढ़ी, इस्माईला, कसरेंटी, पाक्समा, आईएमटी चौक पर, सोनीपत रोड पर बोहर और बोहर बाईपास पर, झज्जर रोड पर करौंथा और गोहाना रोड पर जसिया और सोनीपत-झज्जर मार्ग पर नया बांस, भिवानी रोड पर कलानौर में जाम लगा है। झज्जर में बेरी, डीघल, गोच्छी और दुजाना में मार्ग बाधित है। बहादुरगढ़ में टांडा हेड़ी, मांडौठी, डाबोदा, मातन और रोहद में जाम है। वहीं, रोहतक के इस्माईला में रेलवे ट्रैक भी रोक दिया गया है।
रात में ही बनी प्लानिंग: रविवारको जाट स्वाभिमान रैली में रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिले की दर्जनभर खापों ने आंदोलन का ऐलान किया था। इसके बाद करीब 2 बजे सांपला में युवा जाट नेता सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। गांवों में रात को ही प्लानिंग बनाई गई कि सोमवार को कई जगह जाम लगाया जाएगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.