Tuesday, May 7, 2019

IIM के पंचवर्षीय मैनेजमेंट कोर्स में अब मिलेगी MBA की डिग्री

साभार: जागरण समाचार  
भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक ने पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) में बदलाव किया है। इसके तहत विद्यार्थियों को अब कोर्स पूरा करने पर एमबीए की डिग्री प्रदान की जाएगी, जबकि पहले
एमएमएस (मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी) की डिग्री दी जानी थी। वहीं तीन वर्ष के बाद कोर्स छोड़ने पर बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी) की बजाय अब बीबीए की डिग्री प्रदान की जाएगी।
कुछ दिन पहले हुई शैक्षणिक परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर धीरज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचवर्षीय मैनेजमेंट कोर्स के लिए एमएमएस की बजाय एमबीए की डिग्री देने पर मुहर लगाई गई। आइआइएम इंदौर के बाद आइआइएम रोहतक देश में दूसरा ऐसा संस्थान है जिसने पंचवर्षीय मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की है।
नए शैक्षणिक सत्र से संस्थान में 12वीं के बाद सीधे एमबीए डिग्री में दाखिला लिया जा सकता है। कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की वेबसाइट पर 10 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक के आधार पर कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा देशभर के 20 से अधिक शहरों में 17 मई को आयोजित की जाएगी।