साभार: जागरण समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम में इस बार कई रिकॉर्ड बने हैं। प्रदेश के 73 स्कूलों की परीक्षा परिणाम शून्य से 10 फीसद तक रहा है। हालांकि 100 फीसद रिजल्ट देने वाले
स्कूलों की संख्या हजारों में है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शनिवार को सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का विश्लेषण करते नए व अपडेट आंकड़े जारी किए। इनके मुताबिक हरियाणा में दसवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों की संख्या 3293 है, जबकि प्राइवेट स्कूलों की संख्या 3233 है। इसी प्रकार बारहवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों की संख्या 1993 व प्राइवेट स्कूलों की संख्या 1589 है।