साभार: जागरण समाचार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए दंगों की निष्पक्ष जांच होगी। हमारी सरकार असली गुनाहगारों को कब्र से निकाल कर भी सजा
दिलाएगी। भाजपा सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दंगों के बाद प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया। हुड्डा बोले, हमारा निशाना दिल्ली नहीं, चंडीगढ़ है।
हुड्डा शुक्रवार को गोहाना में सामाजिक भाईचारा रैली को संबोधित कर रहे थे। कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश को तीन बार जलाने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठ की फैक्ट्री हैं। किसानों, व्यापारियों व गरीबों के हकों के लिए उठाई जा रही आवाज को दबाने के लिए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। हुड्डा बोले, भाजपा वाले उन्हें सोनीपत और उनके बेटे दीपेंद्र को रोहतक से हर कीमत पर हरवाना चाहते हैं। झगड़ा कोई और नहीं बल्कि अक्टूबर में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनावों का है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी में कहा, था नै अपणा राज चाहिए तो एक काम तुम कर दो, एक काम मैं कर दूंगा। तुम सब 36 बिरादरी मिलकर मुङो सोनीपत और दीपेंद्र को रोहतक से जितवा दो। मैं वादा करता हूं कि मैं अक्टूबर में तुम्हारी सरकार बनवा दूंगा। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने हुड्डा को हरियाणा का शेर कहा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं। मोदी उन वादों को जनता को नहीं बता रहे हैं, जो पिछले चुनाव में किए थे।
जो मेरा नाम लेता है, उसके वंश का नाश होगा: संबोधन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा भावुक हो गए। गुस्से से कहा, जो मेरे नाम लेता है, उसके वंश का नाश होगा। यदि हिम्मत है तो सरकार उनके खिलाफ दंगों के लिए केस दर्ज कराए।