Saturday, May 11, 2019

हुड्डा जमीन से जुड़े नेता नहीं, जमीन के खिलाड़ी - अमित शाह

साभार: जागरण समाचार  
हरियाणा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। हिसार संसदीय क्षेत्र के बरवाला और भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के चरखी दादरी में पार्टी प्रत्याशियों
के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते वक्त उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस रखा।
उन्होंने पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के जरिये गांधी परिवार पर हमला बोला। कहा- हुड्डा को मैंने जमीन से जुड़ा नेता कहते हुए सुना है। लेकिन वह जमीन से जुड़े हुए नेता नहीं है बल्कि जमीन के खिलाड़ी हैं। हुड्डा ने दिल्ली दरबार यानी सोनिया के दामाद राबर्ट वाड्रा को हरियाणा की जमीन सौंप दी। गरीब किसान की भूमि यूं लुटाने के लिए उनको प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो गठबंधन के बीच हो रहा है। एक भाजपा-एनडीए और दूसरा राहुल-गठबंधन का है।
सर्जिकल स्ट्राइक पर देश खुश था तो लटके थे आतंकियों और राहुल एंड कंपनी के चेहरे: केंद्र की भाजपा सरकार से पहले 10 साल तक यूपीए की सरकार रहीं। उस दौरान पाकिस्तानी सेना के जवानों के सिर तक काटकर ले गए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौनी बाबा बने रहे। भाजपा की सरकार में 40 जवान शहीद हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। अपनी शक्ति सेना को दी और उन्होंने पाकिस्तान के अंदर तक घुसकर आतंकियों को मार गिराया। आतंकी ठिकाने नष्ट किए। उस समय देश में खुशी का माहौल था लेकिन दो जगह दुख था। पहला पाकिस्तान तो दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में सभी के चेहरे उतरे हुए थे। हम देश की सुरक्षा को ताक पर नहीं रखने देंगे।
एक देश में दो पीएम कभी नहीं: कश्मीर का चुनाव था तो वहां के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में दूसरा पीएम चाहिए। एक देश में कभी दो पीएम नहीं हो सकते। वह ऐसा कभी नहीं होने देंगे। शाह ने कहा कि राहुल जवाब दें कि क्या वे इस पक्ष में हैं। वजह, उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस यूपीए का हिस्सा है। उन्होंने दोहराया कि सरकार बनने के बाद कश्मीर से धारा 370 हटा कर रहेंगे। कांग्रेस कह रही है कि हम राष्ट्रद्रोह की धारा हटाएंगे। ऐसे में यदि कोईपाक की जासूसी करते पकड़ा तो किस धारा में जेल में डालेंगे।
राहुल को घुसपैठियों की चिंता, हम उन्हें देश से निकालेंगे: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) का कांग्रेस विरोध कर रही है। राहुल बाबा को घुसपैठियों की चिंता है। जब यह बम धमाके करते हैं उसमें लोग मरते हैं उनकी चिंता नहीं है। पांच साल नरेंद्र मोदी को दे दो। पूरे देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी।
मोदी रोजाना 18 घंटे करते काम, उधर राहुल बाबा थोड़ी गर्मी होते ही भाग जाते विदेश: शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को वोट दें। मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर संसद भेजें। उन्होंने कहा कि मोदी ने 20 साल से कभी छुट्टी नहीं ली। वे बेहद मेहनती हैं। वह दिन में 18 घंटे तक काम करते हैं। एक राहुल बाबा है जो थोड़ी गर्मी होने के साथ ही विदेश चले जाते हैं।